राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति वर्ग के 140 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मानित किया
जयपुर,23 जून। डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में षनिवार को राज्य स्तरीय अनुसूचित जाति वर्ग के 140 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मानित किया गया।
समारोह में वर्ष 2011-12 मे 10वी कक्षा में दौसा जिले के अभिनव सिंह बरोला एवं भीलवाडा जिले प्राग सिंह ने 95-95 प्रतिषत अंक तथा बालिका वर्ग में उर्वषी सहाय ने 93 प्रतिषत अंक प्राप्त किये। सीनियर सैकण्डरी में सीकर जिले के रवि चंचल ने 96.62एवं बालिका वर्ग में जयपुर की हेमलता वेदवाल ने 93 प्रतिषत अंक प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्नातक एवं पी.जी. में जिन छात्रों ने 80 प्रतिषत या इससे अधिक तथा जिन छात्राओं ने 70 प्रतिषत या इससे अधिक अंक अर्जित किये उन्हें भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री रामलुभाया ने कहा कि आने वाला समय दलितों के लिए बहुत चुनौतिपूर्ण हें । उन्होंने कहा कि दलित समाज के बच्चों को इस चुनौती का मुकाबला को तैयार करने की आवष्यकता है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए डा. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डा. बी.एल.जाटावत ने कहा कि सामान्य वर्ग को दलित समाज को साथ लेकर चलने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि देष की उत्थान में दलित समाज ने बहुत कुर्बानी दी है।
इस अवसर पर दलित समाज के भामाषाह दौसा जिले के श्री षिवचरण मेहरा द्वारा सोसायटी को 5 लाख एक हजार रूपये की राषि देने पर एवं जयपुर नगर निगम में हाल ही में सफाई कर्मचारी यूनियन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सुरेष कल्याणी को षाॅल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस पूर्व सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा ने सोसायटी की गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी और गत दो माह सोसायटी द्वारा समाज के उत्थान में किये गये कार्यो की जानकारी दी।
प्रारंभ में श्री रामलुभाया ने बाबा साहब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री केप्टन मुकेष बाल्मिकी ने किया।
WWW.DIVYATARANG.COM