अखिल भारतीय बैरवा महासभा का डेलिगेशन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हरीनारायण बैरवा जी के नेतृत्व मे खासा कोठी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव काँग्रेस कमेटी श्रीमान अजय माकन जी व राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षा मंत्री श्रीमान गोविन्द सिंह जी डोटासरा से मिला।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा का डेलिगेशन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हरीनारायण बैरवा जी के नेतृत्व मे खासा कोठी जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव काँग्रेस कमेटी श्रीमान अजय माकन जी व राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षा मंत्री श्रीमान गोविन्द सिंह जी डोटासरा से मिला।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीनारायण बैरवा जी ने राजस्थान प्रभारीे अजय माकन जी से चर्चा करके ज्ञापन दिया तथा माँग रखी की सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश में नगर पालिका/पंचायत समिति, नगर परिषद/नगर निगमों/निगम बोर्ड, आयोग मे अध्यक्ष, अधिवक्ता पैनल व अन्य सभी प्रकार के विभागो मे बैरवा समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियो को राजनैतिक नियुक्ति करने के लिये कहा। जिस पर आदरणीय माकन साहब ने पूर्ण आश्वासन देते हुये बैरवा समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का भरोसा दिलाया।
डेलिगेशन मे प्रदेशाध्यक्ष कजोडमल बैरवा, राष्ट्रीय अति.महामंत्री रोडूराम सुलानियाँ, राष्ट्रीय मंत्री श्यामलाल बैरवा केकडी, राजस्थान प्रदेश महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाश बैरवा, राष्ट्रीय सदस्य प्रेमचन्द बैरवा, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश गोठवाल, मीडिया प्रभारी विनोद कुमार बैरवा थे।
विनोद कुमार बैरवा बडगोती
मीडिया प्रभारी
अखिल भारतीय बैरवा महासभा