अखिल भारतीय बैरवा महासभा, शाखा दौसा के तत्वाधान में सेठ सोहनलाल बंसीवाल पार्क में धूमधाम से महर्षि बालीनाथ जयंती/ प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा, शाखा दौसा के तत्वाधान में सेठ सोहनलाल बंसीवाल पार्क में धूमधाम से महर्षि बालीनाथ जयंती/ प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता भूपेश बैरवा जी मंत्री महिला एवं बाल विकास एवं श्री हरिनारायण जी बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा थे।
विशिष्ट अतिथि श्री कजोडमल जी बैरवा प्रदेशाध्यक्ष, श्याम लाल बैरवा केकड़ी,राष्ट्रीय मंत्री ,श्री बाबूलाल जी महुआ प्रदेश उपाध्यक्ष, एडवोकेट श्री मोहनप्रकाश बैरवा, प्रदेश महामंत्री, दौसा प्रधान श्री डी सी बैरवा, श्री विक्रम बंसीवाल थे ।इस कार्यक्रम में दौसा जिले के सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष गण ने भाग लिया इस अवसर पर प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को शिल्ड , प्रमाण_ पत्र एवं उपहार स्वरूप नकद राशि देकर सम्मानित किया। साथ ही हमारे समाज में जो बालिकाएं खेलकूद, बेसबॉल जैसे राज्य स्तर पर एवं विदेशो में खेलकर हमारी समाज का नाम रोशन किया है उन बालक बालिकाओं को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंत्री महोदया श्रीमती ममता भूपेश जी ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज के सभी संगठनो को बालिका शिक्षा पर जोर देना चाहिए और समाज एकजुट होकर आगे बढ़े ।मंत्री महोदया ने सभी बालिकाओं का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवं हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।
महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा जी ने महासभा के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ाने पर जोर दिया है एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का प्रयास कर रहे हैं एवं समाज में हो रहे अत्याचारों पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया और दोषियों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने महर्षि बालीनाथ जी के बताए मार्ग पर चलने और समाज को एकजुट रहने, नुक्ता प्रथा बंद करने ,बाल विवाह नहीं करने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, घुंघट प्रथा खत्म करने जैसे कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री कजोड़ मल बैरवा ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष बाबूलाल बैरवा ने दिया एवं जिला बैरवा महासभा का प्रतिवेदन जिला महामंत्री धन्ना लाल बैरवा में प्रस्तुत किया इस अवसर पर दौसा जिले के सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु महिलाएं एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
विनोद कुमार बैरवा
मीडिया प्रभारी