राजस्थान की बैवसाईट का विमोचन एवं जिलाध्यक्षों का सम्मेलन
अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) एस-277/जेएससी- दिनांक 29.4.1946 शाखा राजस्थान के तत्वावधान मे दिनांक 28.11.2017 को पुलिस मुख्यालय के पीछे किसान भवन, जयपुर मे राजस्थान के समस्त नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष/महामंत्रियों तथा राजस्थान के राष्ट्रीय पदाधिकारियो/कार्यकारिणी सदस्यो, प्रदेष पदाधिकारियो/कार्यकारिणी का सम्मेलन/सम्मान व राजस्थान की बैवसाईट का विमोचन समारोह मनाया गया।
प्रदेष महामंत्री मोहनप्रकाष बैरवा एडवोकेट ने जानकारी दी कि उक्त समारोह मे मुख्य अतिथि श्रीमान हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.), अध्यक्षता श्रीमान कजोडमल बैरवा प्रदेषाध्यक्ष अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) राजस्थान ने की। सर्व प्रथम बाबा साहब डाॅ. अम्बेडकर जी व महर्षि बालीनाथ महाराज जी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। तत्पष्चात् अतिथियो, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षो/महामंत्रियो का उपस्थित सभी पदाधिकारियो का प्रदेष की तरफ से स्वागत व सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमान हरिनारायण बैरवा जी द्वारा राजस्थान की बैवसाईट ABBMSRAJ.ORG का बटन दवाकर विमोचन किया गया। उन्होने कहा कि आने वाले समय मे सभी पदाधिकारियो उक्त संगठन को ओर मजबूती से गांव-गांव तक पहुचांये तथा षिक्षित वर्ग बैवसाईट का पूरा सदउपयोग करे। साथ ही समाज में फैली कुयतियो पर अकुंष पर बल दिया।
प्रदेषाध्यक्ष श्रीमान कजोडमल बैरवा जी द्वारा अपने उद्बोद्धन मे कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देषानुसार राजस्थान के जिलों मे अब तक 19 जिलो व करीबन 16 तहसीलो मे लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव सम्पन्न करवा दिये गये है। आगे भी इसी प्रकार संगठन की मजबुती बनाये रखने के लिये आपके आदेषों की पूर्ण पालना की जायेगी।
प्रदेष महामंत्री मोहनप्रकाष बैरवा एडवोकेट द्वारा स्वागत भाषण से कार्यक्रम की शुरूआत की तथा सभी पदाधिकारियो को राजस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर महासभा द्वारा किये गये क्रिया कलापों के बारे में बताया तथा संगठन को मजबूत करने के लिये बाबा साहब के बनाये मार्ग पर चलने की लिये प्रेरित किया।
जयपुर जिलाध्यक्ष श्री पूरणमल बैरवा ने आमंत्रित सम्मेलन/सम्मान समारोह मे पधारे अतिथियो को धन्यवाद ज्ञापित किया।
विनोद कुमार बैरवा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य