71 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा
15 अगस्त 2017, जयपुर। श्री औम एकेडमी कोचिंग संस्थान के प्रागंण सांय 4 बजे 71 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा, अध्यक्षता श्री प्रशांत बैरवा, सचिव प्रदेश कॉग्रेस कमेटी, राजस्थान ने की। विशिष्ठ अतिथिगण श्री बाबूलाल टाटीवाल कॉग्रेस नेता, श्री अमरदास साहेब (बैरवा रत्न) बॉदीकुई दौसा, श्री राजू चावला अध्यक्ष खटीक समाज, श्री विक्की रमन वार्ड न. 60 युवा नेता, श्री लक्ष्मण नूनीवाल, श्री योगेश नागर, श्री श्योजीराम बैरवा, श्री राकेश नागर, श्री दीपचन्द दोतानिया, श्री मोतीलाल सचिव, विनोद कुमार बैरवा आदि उपस्थित थें।
कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुति दी गई। प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को 10वीं, 12वीं में 75प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा व अध्यक्षता श्री प्रशांत बैरवा द्वारा पुरस्कार दिये गयें।
समारोह के दौरान गौरव कुमार बंशीवाल संस्था निदेशक, श्री नरेन्द्र मेहरा सचिव, श्री गोपाल, रामजीलाल मेहरा, नीरज बेनीवाल, रामखिलाडी मास्टर, बनवारीलाल, विष्णु, आसिफ, लाखन सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थें।
(विनोद कुमार बैरवा)
मीडिया प्रभारी