अखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय कारिणी के चुनाव दिनांक 24.12.2016 को जवाहर रंगमंच, लोहागढ रोड, अजमेर मे सम्पन्न हुये।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय कारिणी के चुनाव दिनांक 24.12.2016 को जवाहर रंगमंच, लोहागढ रोड, अजमेर मे सम्पन्न हुये। जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष पद हेतु श्री हरिनारायण बैरवा (पूर्व परिहवन आयुक्त) पुनः निर्वाचित हुये एवं राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर श्री रतनलाल बैरवा निर्वाचित हुये चुनाव प्रक्रिया मे दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्रा एवं विभिन्न प्रान्तो के बैरवा समाज के प्रतिनिधियो ने मतदान का उपयोग किया। अखिल भारतीय बैरवा महासभा की और से भारत वर्ष से आये हुये प्रतिनिधियो का रहने व खाने की व्यवस्था श्रीराम धर्मयशाला अजमेर मे महासभा की और से निःशुल्क व्यवस्था की गई।
दिनांक 23.12.2016 को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री रामकुमार वर्मा राज्यसभा सदस्य, अध्यक्षता श्री हरिनारायण बैरवा, विशिष्ट अतिथियो श्रीमती ममता भूपेश, श्री रामलाल बरूआ चुनाव समिति अध्यक्ष, श्री कजोड मल बैरवा प्रान्तीय अध्यक्ष राजस्थान, श्री औकार बैरवा, श्री मदनलाल लालावत पूर्व महापौर उज्जैन, श्री बुद्धिप्रकाश देव, श्री कालूराम बैरवा जिलाध्यक्ष अजमेर, श्री प्रशांत बैरवा युवा नेता, श्री श्रवण रेसवाल राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, श्री लखीराम बैरवा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे मंच का संचालन श्री श्याम लाल बैरवा तहसील अध्यक्ष केकडी ने किया।
ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय महामंत्री के चुनाव 24.12.2016 को जवाहर रंगमंच अजमेर मे चुनाव मतदान प्रक्रिया के तहत हुआ। मतदान करने वाले सभी वैद्य मतदाताओ के पहचान पत्र आदि देख कर मतदान कराया गया। चुनाव समिति को शिकायत प्राप्त हुई थी कि मतदाताओ के अलावा भी अन्य व्यक्तियो द्वारा फर्जी मतदान करने की शिकायत आयी थीं। जिस कारण चुनाव समिति द्वारा मतदाताओ के पहचान पत्र लेकर मतदान करवाया गया। मतदान शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान के तुरन्त बाद मतगणना की गई जिसमे अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी श्री हरिनारायण बैरवा एवं श्री रामनारायण खन्ना (बैरवा) मे से श्री हरिनारायण बैरवा विजयी/निवार्चित घोषित हुये एव राष्ट्रीय महामंत्री के दो प्रत्याशी श्री रतनलाल बैरवा व श्री सुल्तान सिंह बैरवा मे से श्री रतनलाल बैरवा विजयी/निवार्चित घोषित हुये।
निर्वाचन के उपरान्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित श्री हरिनारायण बैरवा एवं महामंत्री पद पर श्री रतनलाल बैरवा को चुनाव समिति अध्यक्ष श्री रामलाल बरूआ द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई।
निर्वाचन होने के बाद उपस्थित बैरवा समाज के बन्धुओ ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एवं महामंत्री श्री रतनलाल बैरवा को साफा बन्धवाकर एवं माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
श्रीराम धर्मशाला मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे चुनाव एवं सम्मेलन मे अच्छा कार्य करने वाले समाज बन्धुओ को स्मृति चिन्ह एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा द्वारा श्री कालूराम बैरवा जिलाध्यक्ष अजमेर, श्री श्यामलाल बैरवा तहसील अध्यक्ष केकडी, श्री रामदयाल बैरवा, श्री अमरचन्द बैरवा एवं उनकी समस्त टीम के कार्य की सराहना की गई।
(विनोद कुमार बैरवा)
मीडिया प्रभारी