बैरवा दिवस समारोह समिति जयपुर ग्रामीण के तत्वावधान में पंचायत समिति परिसर फागी, जिला-जयपुर
31/12/2015 बैरवा दिवस समारोह समिति जयपुर ग्रामीण के तत्वावधान में पंचायत समिति परिसर फागी, जिला-जयपुर में महर्षि बालीनाथ जयन्ती, बैरवा दिवस समारोह बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरवा महासभा)अध्यक्षता श्री प्रेमचन्द बैरवा (विधायक दूदू ) विषिष्ठ अतिथि रामेश्वर जी खुडियाला दौलतराम बैरवा(अध्यक्ष मजदूर संघ) प्रकाश जी (पूर्व विधायक) तेजुराम जी अराई कजोड जी रघुनाथ जी अराई व अन्य अतिथिगण सामिल हुये। सभी अतिथियों का माला साफा व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। महिलायें,।बैरवा दिवस समारोह पर कस्बे में विशाल झांकी का आयोजन किया गया।और प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ सामाजिक बुराई की रोकथाम पर ठोस कदम उठाया गया। समारोह में आऐ सभी बैरवा भाईयों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। संरक्षक.कजोड़ बैरवा (बीची) संयोजक: पूरणमल बैरवा (जयपुर) महामंत्री: रामनारायण बैरवा (समेलिया).कोषाध्यक्ष: हीरालाल मुराडिया (फागी) प्रवक्ता: सुरेष कास्या फागी 9529132653सह संयोजक: दौलतराम बैरवा कैलाश नागरवाल त्रिलोकराज बेनीवाल तेजुराम ठेकेदार (अंराई), संगठन मंत्री: ओमप्रकाष कुवाल (फागी), समाज के राजनेता,प्रशासनिक अधिकारी सहित गणमान्य व हजारों की संख्या में गरिमामय समारोह में लोग शामिल हुये