डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण ग्राम भण्डारी, ग्राम पंचायत निहालपुरा तह. सिकराय जिला दौसा मै दिनांक 28 जून 2015 को किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा थें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल पूर्व सरपंच ने की।
समारोह मे हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने बताया कि डाॅ. भीमराव अम्बेडकर ने दलितो के उद्धार के लिये अपने आप को समर्पित किया था। उनका सिद्धान्त था ‘‘अछूतो के जीवन स्तर को मानवता के स्तर तक लाना है ‘‘बाबा साहब द्वारा बताये गये मार्ग षिक्षा, संगठन और संघर्ष को अपने जीवन मे अपना ना है। बाबा साहब ने कहा था कि दलितो के उपर अन्याय और अत्याचार तब तक होते रहेगे जब तक की वे इसका ड़टकर मुकाबला नही करेगे। अन्याय और अत्याचार को सहने वाला अन्याय और अत्याचार करने वाले से ज्यादा दौषी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समाज मे कुरूतीयो यथा मृत्यु भोज व तीये की बैठक मे भोजन प्रसादी वितरण को रोकने का संदेष दिया।
पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति ममता भूपेष ने बाहर आये सभी अतिथियो का स्वागत व आभार व्यक्त किया समाज मे एकता स्थापित करने संगठित रहने एवं बुराईयो को त्यागने की बात कही। समाज मे स्वच्छ वातावरण बनाये रखने का आव्हान किया।
इस अवसर पर विषिष्ठ अतिथि श्रीमती ममता भूपेष पूर्व संसदीय सचिव, श्री पी.एल. मीमरोट अध्यक्ष दलित अधिकार केन्द्र, श्री धन्नालाल महामंत्री जिला दौसा अखिल भारतीय बैरवा महासभा, श्री देवी सहाय, श्री बाबूलाल तह. अध्यक्ष सिकराय, श्री षिवचरण मेहरा उपाध्यक्ष डाॅ. अम्बेउकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान, श्री बाबूलाल बैरवा एडवोकेट, श्री सुल्तान सिह पंचायत समिति सदस्य सिकराय, श्री डी.सी. बैरवा प्रधान दौसा, श्री जगदीष प्रसाद बैरवा त्ज्व्, श्री ओ.पी. बैरवा, श्री विक्रम बंषीवाल पंचायत समिति सदस्य, श्री लालदास जी महाराज, श्री श्रीराम बैरवा, श्री छगनलाल बैरवा, श्री मदनलाल बैरवा, श्री रामप्रसाद बैरवा, श्री कजोडमल बैरवा (नेता जी), श्री नारायण चन्द्रवाल समाज सेवी, सुश्री कविता जिला परिषद सदस्य, श्री प्रेम बैरवा, डाॅ. के. सहाय, श्री विश्राम बैरवा एवं अन्य हजारो गणमान्य लोग उपस्थित थे।