राज्य स्तरीय बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती एवं वृद्धजन सम्मान समारोह हर्षोउल्लास से मनाया
अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजीयन संख्याः एस 277,जे.एस.सी. दिनांक 29.4.1946) के तत्वावधान में दिनांक 31.12.2014 (बुधवार) दोपहर 12 बजे राज्य स्तरीय बैरवा दिवस/‘महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह चन्द्र कृपा मैरीज गार्डन महेष नगर, जयपुर मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
प्रदेष सहायक महामंत्री एडवोकेट मोहन प्रकाष बैरवा ने बताया कि प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कजोड मल बैरवा ने समारोह मे पधारे अतिथियों का स्वागत किया।
प्रदेष मंहामंत्री श्री राम कुमार वर्मा ने प्रान्तीय बैरवा महासभा की प्रगति पर प्रकाष डाला तथा कहा कि महासभा के अथक प्रयासो से समाज में व्याप्त बुराईयाॅ खत्म हो रही है।
समारोह के अध्यक्षता करते हुये श्री हरिनारायण बैरवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बैरवा महासभा) ने समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमे महापुरूषों सन्तो के बताये मार्गों पर चलना चाहिए तथा षिक्षा को बढावा देना है। मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल वर्मा परिवहन राज्य मंत्री ने समारोह को सम्बेाधित करते हुये कहा कि हमे समाज मे व्याप्त समाजिक कुरितियाॅ जैसे मृत्यु भोज, तीये की बैठक आदि पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए तथा एकता भाई चारे के साथ रहना चाहिए। विषिष्ट अतिथियों श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व संसदीय सचिव व विधायक चाकसू, डाॅ. प्रेम चन्द बैरवा विधायक, दूदू व श्री औमप्रकाष बैरवा, निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव, श्री रामप्रकाष बैरवा, चैयरमैन बाल विकास परिषद्, नवनिर्वाचित पार्षद श्री रामनिवास बैरवा, श्री रमेष चन्द बैरवा ने भी समारोह को सम्बोधित किया।
महासभा द्वारा समारोह मे 80 वर्ष से अधिक आयु के 51 वृद्वजन महिला व पुरूषों को साॅल व माला पहनाकर सम्मानित किया तथा 30 नये संरक्षक सदस्यों व महासभा मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 25 प्रतिभाओं को महासभा की तरफ से स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानीत किया गया।
समारोह के प्रारम्भ मे अतिथियों ने संत षिरोमणी महर्षि बालीनाथजी महाराज एवं डाॅ. अम्बेडकर जी की फोटो पर दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारम्भ किया। तथा प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कजोड मल बैरवा, श्री रामकुमार वर्मा प्रान्तीय महामंत्री, श्री बाबूलाल बैरवा उपाध्यक्ष, मोहन प्रकाष बैरवा सहायक महामंत्री, श्री अषोक कुमार बैरवा कोषाध्यक्ष, बाबूलाल बैरवा विधि मंत्री, बी.डी. बैरवा प्रदेष प्रवक्ता, श्री कैलाष चन्द बैरवा संगठन मंत्री, लक्ष्मीनारायण बैरवा, रमेष चन्द्र, रामनिवास जारवाल, श्री राधाकिषन सीटीऔ, बुद्धिप्रकाष देव, हजारी लाल प्रर्धानाचार्य, चिरजीलाल बैरवा, भंवर लाल, भीखाराम, नन्दलाल ठेकेदार, प्रभाती लाल बैरवा, विनोद कुमार बैरवा, सुरेन्द्र टाटीवाल, सुन्दर लाल जारवाल, आदि ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
उक्त समारोह मे महासभा द्वारा पत्रकार श्री जे.पी. बैरवा (दिक्षा दर्पण), श्री प्रभुदयाल बैरवा (बैरवा युग), श्री एस.के. बैरवा (लोकतंन्त्र का संदेष), श्री सुरेष कुमार बैरवा (दिव्य तंरग) विनोद कुमार बैरवा (झालाना) को सम्मानित किया ।
महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. आर.सी. बंसीवाल ने आभार व्यक्त किया तथा मंच का सफल संचालन प्रदेष सहायक महामंत्री मोहन प्रकाष बैरवा बैरवा एडवोकेट व बी.डी. बैरवा प्रदेष प्रवक्ता ने किया। समारोह मं उपस्थित लोगो ने समाज मे व्याप्त कुरितियों तथा षिक्षा को बढावा देने का संकल्प लिया एंव सभी लोगो ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।