बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एवं निःषुल्क विशाल चिकित्सा शिविर

र। डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर के ‘‘महापरिनिर्वाण दिवस‘‘ के अवसर पर शनिवार को प्रातः 11 बजे संस्थान प्रांगण 13-14 झालाना संस्थानिक क्षेत्र, जयपुर में बाबा साहेब की विषाल मूर्ति पर माल्र्यापण एवं पुष्पाजंली अर्पित कर श्रद्वाजंली दी गई ।
इस अवसर पर संस्थान प्रागंण मे निःषुल्क विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा ने बताया कि निःषुल्क चिकित्सा शिविर में 525 रोगियों की निःशुल्क जाॅंच गई। शिविर में आॅंखों की, दन्त रोग, मनोरोग, स्त्रीरोग नाक,कान, गला, एवं मधुमेह रोग की भी जाॅंच मेडिकल होमोपेैथिक, आयुवैदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सको द्वारा रोगियो की निःशुल्क जाॅच की गई।
शिविर मे जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.भूपेन्द्र कुमार मेघवाल डाॅ. राजेष कुमार बैरवा, प्राकृतिक चिकित्सक एण्ड एक्यूप्रेसर, सूजोक, डा. रामसहाय बैरवा, आर्युवैद चिकित्सा अधिकारी, डाॅ. समीर शर्मा एवं बलवीन्दर ठक्कर, दन्त चिकित्सक (हैल्थ स्माइल ग्रुप), डाॅ. प्रहलाद राम, मनोरोग चिकित्सक, डाॅ.लिनेष्वर हर्षवर्धन, मेडिसन, डाॅ. एस.एल. केडिया, ईएनटी (नाक,कान,गला), डाॅ. श्रीमती माया मोहनपुरिया वरिष्ठ विषेषज्ञ स्त्रीरोग (से.नि.), डाॅ. सोनू गोयल, एमबीबीएस, डीएनबी, श्री अंकुर कुमार एमबीबीएस, डीएनबी, (नेत्र चिकित्सक) एवं सहयोगी टीम द्वारा रोगियों की जांच की गई षिविर मे जरूरत मंदो को निःषुल्क चस्मे (ऐनक) एवं दवाइयाॅ निःषुल्क वितरित की गई।
महापिनिर्वाण दिवस पर आयोजित पुष्पाजंली कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. जाटावत, महासचिव हरिनारायण बैरवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. एस.के. मोहनपुरिया, कोषाध्यक्ष किषोर असवाल, उपाध्यक्ष बी.एल. बैरवा, मुकेष वाल्मिकी, लक्ष्मीनारायण वर्मा, संयुक्त सचिव बी.डी. बैरवा, श्रवण कुमार मेहरडा, हरिष चन्द्र जाटवा, कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल बैरवा, मोहनप्रकाष बैरवा, संजीव कुमार गोठवाल, राकेष रमन, के.एल.त्र कुलदीप विनोद कुमार बैरवा, सुरेन्द्र कुमार बैरवा व अनेक लोगो ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंली दी। कार्यक्रम मे पूर्व अध्यक्ष श्री पी.सी. हाडिया जी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री एस.के. बैरवा, पूर्व उपाध्यक्ष टेकचन्द राहुल, श्रीमती गोमा सागर एवं गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्था की और से अपनी सेवाये देने वाले चिकित्सको को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी गया गया।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव