डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 19.1.2014 को संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. एस.के. मोहनपुरिया की अध्यक्षता मे संस्था के सभागार मे सम्पन्न हुई। संस्था के महासचिव, हरिनारायण बैरवा ने बताया कि कार्यकारिणी ने निम्न निर्णय लिये।
1. मार्च माह मे राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमे बालीवाल, कबड्डी, बास्केट बाल व एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी।
2. दिनांक 2 मार्च 2014 को अजेमर, 9 मार्च 2014 को सीकर व झुन्झुनु तथा 16 मार्च 2014 को दौसा जिले की जिला स्तरीय अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के चुनाव हांेगे।
3. सोसायटी मे हाॅस्टल के 19 कमरे व मुख्य गेट का निर्माण करवाया जायेगा तथा भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन का कार्य भी हेागा।
4. 27 फरवरी 2014 संस्थान मेे राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमेे विषय विषेषज्ञ द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाये बजट एवं कानून की जानकारी दी जायेगी।
5. 13 अप्रेल को प्रात हजारो लोगो की मैराथन दौड अम्बेडकर सर्किल से आयोजित की जायेगी।
6. 14 अप्रेल 2014 को बाबा साहेब की राज्य स्तरीय अम्बेडकर जंयन्ती धूमधाम के साथ मनाई जायेगी।
7. बैठक में किषोर असवाल, कोषाध्यक्ष, मुकेष कुमार वाल्मिकी उपाध्यक्ष, बी.डी. बैरवा, संयुक्त सचिव, लक्ष्मीनारायण वर्मा, उपाध्यक्ष, षिवप्रसाद आर्य उपाध्यक्ष, हरीष चन्द जाटवा, संयुक्त सचिव, लक्ष्मीनारायण बैरवा, संगठन सचिव, बाबूलाल बैरवा, कार्यकारिणी सदस्य, राकेष रमन कार्यकारिणी सदस्य, संजीव गोठवाल कार्यकारिणी सदस्य, विनोद कुमार बैरवा आदि ने भाग लिया।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव