बाबा साहेब डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर श्रद्धांजली कार्यक्रम 6 दिसम्बर 2013 प्रातः11.00 बजे संस्था प्रांगण
राजस्थान में डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, अनुसूचित जाति का सबसे बडा व प्रतिष्ठित संगठन है, इसकी स्थापना वर्ष 1980 में हुई थी इसका उदद्ेष्य बाबा साहिब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की स्मृति को स्थायी बनाना, अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के सामाजिक शैकक्षिक सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं साहित्यक हितों का संवर्धन करना इन क्षेत्रों मंे प्रगती एवं विकास करना तथा सेवा संबंधित मामलों में हर संभव पर्याप्त मार्गदर्षन करना, इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये शोध संस्थाओं एवं आम मचों की स्थापना करना। जरूरतमंद एवं प्रतिभाषाली छात्रों एवं विद्वानों के लिए छात्रवृतियाॅ पुस्तके एवं पुरस्कार आदि प्रारम्भ करना तथा सामाजिक शैक्षणिक और सेवा संबंधित सुझाव/षिकायतों के लिए कक्ष स्थापित करना है।
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान जयपुर की और से भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर निर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसम्बर 2013 को प्रातः11.00 बजे श्रद्धाजली कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक संस्थान प्रागण मे विषाल चिकित्सा षिविर आयोजित किया जा रहा है।। इस षिविर में दन्त रोग, स्त्री रोग, मनोरोग, आॅखों की एवं मधुमेह रोग की विषेष चिकित्सको द्वारा निःषुल्क जाॅच की जायेगी।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव