आगामी विधानसभा चुनाव मे बैरवा समाज के लोगों को उम्मीदवारी मे उचित प्रतिनिधित्व देने बाबत्।
निवेदन है कि राजस्थान में बैरवा समाज की संख्या 10.5 लाख के लगभग है। बैरवा समाज अनुसूचित जाति मे शामिल है। बैरवा समाज के लोग अनुसूचित जाति वर्ग मे अजमेर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, कोटा, बून्दी, बांरा, भीलवाडा, टोंक, जयपुर, चित्तौड, झालावाड, करौली, उदयपुर, पाली, सिरोही, जोधपुर जिले में बहुसंख्यक है। प्रायः देखने मे आया है कि चुनाव के समय इस वर्ग के लोगो को टिकट वितरण के समय प्रर्याप्त प्रतिनिधित्व नही मिलता इस कारण विधान सभाओं मे इस वर्ग की आवाज विधान सभाओं मे नही पहुॅच पाती एवं यह वर्ग अपने हितो की सुरक्षा करने मे पिछड जाता है। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के समस्त पदाधिकारी आपसे विनम्र अनुरोध करते है कि आगामी विधानसभा चुनाव मे बैरवा समाज को कम से कम 10 विधानसभा क्षेत्रों मे प्रतिनिधि के रूप मे उम्मीदवार घोषित करवाया जावे। अखिल भारतीय बैरवा महासभा मांग करती है कि बैरवा समाज को प्रदेष मे आगामी विधानसभा चुनाव मे निम्नानुसार प्रतिनिधित्व दिया जावे।
1. जयपुर जिले - 2 स्थानों पर
2. अलवर - 1 स्थान पर
3. बांरा - 1 स्थान पर
4. दौसा-1 स्थान पर
5. टोंक - 1 स्थान पर
6. सवाई माधोपुर - 1 स्थान पर
7. कोटा -1 स्थान पर
8. भीलवाडा -1 स्थान पर
9. चित्तौड-1 स्थान पर
साभार।
(हरिनारायण बैरवा)
राष्ट्रीय अध्यक्ष