निर्दोषियों को ना फसायें - हरिनारायण बैरवा
फागी में पुलिस प्रषासन एवं पूर्व जन प्रतिनिधियों के बीच जो घटना घटित हुई है वह दुर्भाग्य पूर्ण है। इससे थाना अधिकारीयों का चरित्र सन्देहास्तद प्रतित होता है पुलिस द्वारा निदौर्षियों को झुटे मुक्दमों में फसाये जाने की कोषिस की जा रही है। हरिनारायण बैरवा ने बताया कि दोषी कर्मिकों के खिलाफ सक्त से सक्त कार्यवाही की जानी चाहिए। राज्य सरकार से मांग की जाती है उक्त प्रकरण की संम्भागीय आयुक्त स्तर अधिकारी से निषपक्ष जांच कराई जावे। फागी शहर मे अनावष्यक आतंक पर पाबंन्दी लागाई जावें। जिससे आमजन का विष्वास पुलिस पर रह सकें। श्री हरिनारायण बैरवा ने सभी नागरिको से शान्ति बनाये रखने की अपील की है।
(हरिनारायण बैरवा )
राष्ट्रीय अध्यक्ष