बोद्ध गया में बम्ब धमाके की निन्दा
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान की और से आज दिनांक 9.07.2013 को बोद्ध गया मे हुये बम्ब धमाकों की घोर निन्दा की गई बोधि विहार जो कि विष्व शान्ति व मानवता का केन्द्र बिन्दु है ऐसे पवित्र स्थान पर जो आतंकवादी हमला हुआ है उसकी वेलफेयर सोसायटी के समस्त पदाधिकारी कठोर शब्दोे में निन्दा प्रस्ताव पारित करते हंै। सोसायटी केन्द्र सरकार से मांग करती है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच केन्द्रीय एजेन्सी से कराई जावें एवं दोषियों को दंण्डित कराने की कठोर कार्यवाही करवाई जावें ताकि अपराधी भविष्य में ऐसा अपराध करने की हिम्मत न जुटा सके।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव