बैरवा जाति को अनूसूचित जाति में सम्मिलित किया जाए।
भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमैन, श्री पी.एल. पूनिया एवं लोक सभा के सदस्य श्री खिलाडी लाल बैरवा के अथक प्रयास से दिल्ली में निवास करने वाले लाखों बैरवा परिवार जो पिछले 35-40 वर्षो से मांग कर रहे है कि बैरवा जाति को अनूसूचित जाति में सम्मिलित किया जाए। आज दिनांक 27.05.2013 को भारत सरकार के अनुसूचित जाति आयोग में सम्मलित करने की प्रथम रिपोर्ट मन्जूर करने पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) के पदाधिकारी तथा बैरवा परिवार सरकार का हार्दिक धन्यवाद करते है।
यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा ने बताया कि बैरवा जाति को दिल्ली में अन्य राज्यों की भांति अनुसूचित जाति में सम्मिलित करवाने में अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) तथा बैरवा समाज के क्षेत्रीय संगठन पिछले 35-40 वर्ष से भारत सरकार तथा दिल्ली सरकार से शान्तिपूर्ण (अहिंसावादी) ढ़ग से अपनी मांग कर रहे थें। बैरवा समाज के लोगों ने हमेशा सरकार के साथ सहयोग की भावना से अपनी मांग करते रहें, परिणाम स्वरूप सरकार ने बैरवा जाति को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार में अनुसूचित जाति में सम्मिलित करवाने के प्रयास में भारत सरकार तथा डा. अम्बेडकर युनिवर्सिटी दिल्ली सरकार ने दलित समाज के बैरवा जाति के लाखों परिवारों की भावना के अनुकूल वास्तविक/ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया है। जिसका श्री रतन लाल बैरवा, श्री रामलाल बैरवा, श्री कैलाश चन्द बैरवा, श्री राजेन्द्र प्रसाद मरमट, श्री ओंकार बैरवा, श्री ओम प्रकाश नागरवाल, श्री प्रभुदयाल काकरवाल, श्री रोशन लाल नागरवाल, श्री सोहन लाल बैरवा अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) के सभी पदाधिकारी हद्य से धन्यवाद ज्ञापित करते है।
हरिनारायण बैरवा
राष्ट्रीय अध्यक्ष