सदस्य बने

+ 91-9829040365

राष्ट्रीय अध्यक्ष-  अखिल भारतीय  बैरवा महासभा, दिल्ली | महासचिव -  डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान | सेवा निवृत अतिरिक्त परिवहन आयुक्त

प्रेस वार्ता

110 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं /राज्य सेवाओ में चयनित/पदौन्नत कर्मचारी/अधिकारीयों का सम्मान एवं प्रान्तीय नूतन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

vinodएकता से विकास सम्भव है इसके बिना आगे बढना मुसकिल है यह विचार समारोह के मुख्य अतिथि अशोक बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार ने यहा अखिल भारतीय बैरवा महासभा, प्रांन्तीय शाखा राजस्थान के तत्वावधान डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, जयपुर आयोजित 110 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान एवं प्रान्तीय नूतन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त कियें। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री कहा कि जिसने समय का पहचान लिया उसे जिन्दगी मे आगे बढने से कोई नही रोक सकता श्री बैरवा ने बताया कि छात्र/छात्राओं की छात्रवृति को पारर्शित करने की आॅन लाईन सिस्टम लागू कर दिया है। प्रतियोगि परिक्षाओं मे समलित होन वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, वृद्धा अवस्था पेनशन लागू की गई। समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने कहा कि समाज मे जब तक समाज मे बुराईयां पर रोकथाम नही लगेगी तब तक हमारा विकास अधुरा रहेगा है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि समाज के विकास के लिये शिक्षा विशेष कर स्त्री शिक्षा की आवश्यकता है अखिल भारतीय बैरवा महासभा सदस्यता अभियान के तहत प्रान्तीय कार्यकारिणी/ जिला कार्यकारिणी के सदस्यो से कहा कि बैरवा महासभा के सदस्य एक लाख तक पहुचाने का आग्रह किया, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन शीघ्र ही आयोजित किया जायेगा समाज में दलित वर्ग पर होने वाले अत्याचारों पर राज्य सरकार से रोक लगाने की मांग की। अखिल भारतीय बैरवा महासभा की बेव साईट www.bairwamahasabha.com विमोचन किया। समारोह विशिष्ठ अतिथि श्रीमति सारदा साध कृषि मण्डी चैयरमैन सूरजपोल मण्डी, रामप्रकाश बैरवा बाल कल्याण समिति, अध्यक्ष, रामकुमार बैरवा प्रधान सपोटरा ने भाग लिया। महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियो का पुष्प माला और साॅल और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। प्रान्तीय अध्यक्ष श्री कजोड मल बैरवा द्वारा आगन्तुक सभी अतिथियो हार्दिक अभिनन्दन किया और सभी को आवाहान किया कि समाज के व्यक्तियों को अपने कर्म पर विश्वास करना चाहिए तथा भाग्य की धारणा से दूर रहकर कर्म पर विश्वास करना चाहिए इसके बाद महासभा के प्रान्तीय महामंत्री श्री रामकुमार वर्मा ने महासभा के द्वारा प्रान्तीय गतिविधियों की जानकारी दी श्री वर्मा ने बताया कि इस समय नूतन कार्यकारिणी के समक्ष कुछ प्राथमिक कार्य किये गये जिसमें संगठन को सामुहिक स्तर और वितिय स्थिति को मजबूत करना एवं सदस्यता अभियान मे गति लाना प्रमुख रूप से है। सहायक महामंत्री मोहन प्रकाश बैरवा, एडवोकेट ने कार्यक्रम के बारे मे ंविस्तृत जानकारी दी। समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष डाॅ. मोती लाल बैरवा, शिवदान मल, प्रभुदयाल लोरथिया, संगठन मंत्री शंकर लाल नागरवाल, गोपाल लाल बैरवा, विशिष्ट संरक्षक ईश्वर लाल जाटवा, हरसहाय बैरवा, भंवर लाल बैरवा जिला/तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारी राजस्थान विश्वकर्मा मजदूर निर्माण संघ के प्रदेशाध्यक्ष बुद्धिप्रकाश देव एवं बाबा रामदेव ट्रस्ट मन्दिर के महामंत्री पूरणमल बैरवा एवं बैरवा प्रचार शिक्षा एव ंशिक्षा सहायता समिति के निर्माण समिति के अध्यक्ष बी.सी. वर्मा, हरिप्रसाद जोनवाल समाज सेवी प्रतापमल रणवाल टोंक, अशोक कुमार बैरवा, विनोद कुमार बैरवा सहित समाज के प्रदेश के विभिन्न जिलो के समाज सेवी समारोह मे उपस्थित थें
2अखिल भारतीय बैरवा महासभा का डेलिगेशन आज राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय हरीनारायण बैरवा जी के नेतृत्व मे खा...
1अखिल भारतीय बैरवा महासभा का डेलिगेशन आज राजस्थान काँग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा मंत्री श्री गोवि...
3अखिल भारतीय बैरवा महासभा, शाखा दौसा के तत्वाधान में सेठ सोहनलाल बंसीवाल पार्क में धूमधाम से महर्षि ब...
aअखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि) के प्रदेषाध्यक्ष एवं प्रदेष महामंत्री के चुनाव सम्पन्न
Aराजस्थान की बैवसाईट का विमोचन एवं जिलाध्यक्षों का सम्मेलन
271 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब...
00अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाज सुधार के निर्णय लिये
226.12.2016 को पिंक सिटी प्रेस क्लब मे अखिल भारतीय बैरवा महासभा की और से एक प्रेस वार्ता रखी गई।
1अखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय कारिणी के चुनाव दिनांक 24.12.2016 को जवाहर रंगमंच, लोहागढ रोड,...
vinodबैरवा दिवस समारोह समिति जयपुर ग्रामीण के तत्वावधान में पंचायत समिति परिसर फागी, जिला-जयपुर
asdडाॅ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण
dfasd विरोध प्रदर्षन डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वाधान
eराज्य स्तरीय बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती एवं वृद्धजन सम्मान समारोह हर्षोउल्लास से मनाया
sdfबाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एवं निःषुल्क विशाल चिकित्सा शिविर
aaडाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक
aaबाबा साहेब डाॅ. बी.आर. अम्बेडकर श्रद्धांजली कार्यक्रम 6 दिसम्बर 2013 प्रातः11.00 बजे संस्था प्रांगण
sssआगामी विधानसभा चुनाव मे बैरवा समाज के लोगों को उम्मीदवारी मे उचित प्रतिनिधित्व देने बाबत्।
s12निर्दोषियों को ना फसायें - हरिनारायण बैरवा
sचुनाव सुधार अन्तिम निर्णय समिति
saaबोद्ध गया में बम्ब धमाके की निन्दा
sa आमसभा की बैठक दिनांक 28.7.2013 को प्रातः11.00 बजे
sउग्रियावास तह. दूदू मै पुलिस व जनता के मोर डूंगर बीच हुए संघर्ष के क्रम में
dबैरवा जाति को अनूसूचित जाति में सम्मिलित किया जाए।
vinod 110 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं /राज्य सेवाओ में चयनित/पदौन्नत कर्मचारी/अधिकारीयों का सम्मान एवं प्र...
height=100 श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई
bbपदोन्नति में आरक्षण को लेकर राष्ट्रीय दलित पंचायत द्वारा महारैली 22 अगस्त 2012
WWWWWराज्य स्तरीय अनुसूचित जाति वर्ग के 140 प्रतिभावान छात्र/छात्राओं का सम्मानित किया
ddfgghhमनमोहन सिंह,प्रधानमंत्री,को ज्ञापन पत्र भजकरसंविधान की 9वीं अनुसूची में सम्मिलित करने मांग की|
height=100अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के कार्मिकों को संविधान के अनुच्छेद 16 (4ए) व संविधान के 77 वें औ...
height=100अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के कार्मिकों को संविधान के अनुच्छेद 16 (4ए) व संविधान के 77 वें औ...
height=100अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के कार्मिकों को संविधान के अनुच्छेद 16 (4ए) व संविधान के 77 वें औ...
height=100 अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों के कार्मिकों को संविधान के अनुच्छेद 16 (4ए) व संविधान के 77 वें ...
hjiighhjjhhshjsडाॅ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी |प्रतिनिधि मण्डल देगे मुख्यमंत्री को जन्म दिन पर बधाई |