श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई
डाॅ. अम्बेडकर नगर नई दिल्ली मे अखिल भारतीय बैरवा महासभा, की अम्बेडकर नगर की कार्यकारिणीयो के पदाधिकारियो को श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई अध्यक्ष पद के लिए श्री हेमराज बिट्ठलवाल, महामंत्री श्री किषन गोपाल, उपाध्यक्ष पद पर श्री मालती बैरवा एवं अन्य पदाधिकारियो पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई चुनाव श्री राम नारायण खन्ना, विषिष्ट संरक्षक की देख-रेख मे सम्मपन हुये इस अवसर पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के उपाध्यक्ष श्री रामलाल वर्मा-दिल्ली, श्री मदनलाल लालावत-उज्जैन, श्री औमकार बैरवा-दिल्ली, श्री रतनलाल बैरवा-राष्ट्रीय महामंत्री, श्री कैलाष चन्द बेरवा-अतिरिक्त महामंत्री, श्री औमप्रकाष नागरवाल-राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री प्रभुदयाल-प्रांन्तीय अध्यक्ष, श्री राजेन्द्र प्रसाद मरमट- राष्ट्रीय मंत्री, श्री रोषन लाल बैरवा ,प्रांन्तीय मंहामत्री-नई दिल्ली, श्री केवल किषोर जी, श्री प्रहलाद मालवीय, श्री औम प्रकाष भगवत, श्री किषनलाल , श्री माणक चन्द, श्री गंगाराम बैरवा, श्रीमति सरिता बैरवा (निगम पार्षद, नई दिल्ली), श्री सोहन लाल, श्री गोवर्धन लाल बैरवा एवं दिल्ली प्रदेष के हजारो नागरिक उपस्थित थें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा ने बताया कि समस्त भारत में निवास करने वाले बैरवा जाति के लोगों मे एकता स्थापित करना हमारा पहला कर्तव्य है। बैरवा समाज की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति करना अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रत्येक पदाधिकारी का दायित्व है। हमें महानसन्त सन्त षिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज, सतगुरू कबीर साहिब, गुरू रविदास जी, भगवान बुद्ध, गुरू घासीदास जी, स्वामी मुनिष्वरानन्द स्वामी दयानन्द जी, महात्मा ज्योतिबा फुले बाबा साहेब डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर आदि महापुरूषों की जयंतियों का आयोजन करना चाहिए, उनके द्वारा बताये गये मार्ग से आम जनता को अवगत कराना चाहिए। उनके मार्ग का अनुसरण करते हुयेे समाज मे चेतना लानी चाहिए। अखिल भारतीय बैरवा महासभा समाज के आर्थिक विकास के लिए शराब बंदी करना चाहिए, नुक्ता प्रथा पर रोक लगाना चाहिए पाखण्ड जाल से समाज को निकालना चाहिए।
श्री रतनलाल बैरवा, राष्ट्रीय महामंत्री ने दिल्ली प्रदेष के बैरवा बन्धुओ को अनुसूचित जाति मे जोडने के लिए सर्वेक्षण कराये जाने के बारे मे जानकारी दी इस कार्य मे सभी के सहयोग की अपेक्षा की।
श्री राम लाल बरूआ एवं श्री मदनलाल लालावत ने समाज के विकास हेतुु षिक्षा पर बल दिया एवं समाज मे व्याप्त बुराईयों को त्याग करने की बात कही नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हेमराज बिट्ठलवाल ने समाज के प्रति समर्पित रहने की भावना व्यक्त की श्री रामनारायण खन्ना ने आगन्तुक अतिथियो का आभार व्यक्त किया ।
(हरिनारायण बैरवा)
राष्ट्रीय अध्यक्ष