डाॅ. अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी |प्रतिनिधि मण्डल देगे मुख्यमंत्री को जन्म दिन पर बधाई |
जयपुर,2 मई। डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ.बी.एल.जाटावत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को उनके 62 वें जन्म दिवस पर पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं सूत की माला पहनाकर हार्दिक एवं शुभकामनाएं जन्म दिन पर देगे
प्रतिनिधि मण्डल महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मण्डल मै वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ.एस.के.मोहनपुरिया, कोषाध्यक्ष श्री किशोर असवाल, उपाध्यक्ष केप्टन मुकेश बाल्मिकी, श्री आर.के.वर्मा, श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा, श्री ताराचन्द जाजोरिया, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री चुन्नी लाल कायल, श्री भजन लाल रोलन, श्री राधे श्याम कोली, श्री हनुमान सहाय सिरसी, श्रीमती कमलेश देव, श्री धर्मपाल रावत, के अलावा अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी महासंघ (प्रगतिशील) के प्रतिनिधि एवं दलित एवं आदिवावासी विकास परिषद के पदाधिकारियों सहित के सहित अनेक प्रतिनिधि शामिल होंगे