सदस्य बने

+ 91-9829040365

राष्ट्रीय अध्यक्ष-  अखिल भारतीय  बैरवा महासभा, दिल्ली | महासचिव -  डॉ अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी राजस्थान | सेवा निवृत अतिरिक्त परिवहन आयुक्त

कार्यक्रम

xxxx
1अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजी द्वारा कोटा जिले में हुये बैरवा दिवस पर कई कार्यक्रम।
2न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज सातवा सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन शी...
1💐💐💐💐💐भीम रत्न से सम्मानित हुए अखिल भारतीय बैरवा महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा 💐💐💐...
Aकौशल विकास एवं रोजगार के संबंध में
Aaनव निर्वाचित जिला अध्यक्ष, एवं जिला महामंत्री करौली, के शपथ ग्रहण समारोह नादोती
1शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे- मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा
2अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजियन संख्या एस-277/जे.एस.सी. दिनांक 29.04.1946) के तत्वाधान मे देशभर मे ...
1अखिल भारतीय बैरवा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
gfमालवलंकर हाॅल, रफी मार्ग नई दिल्ली अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वाधान मै बैरवा युवा सम्मेलन सम्पन्...
sरामदेवरा मे बैरवा समाज की धर्मषाला का उद्घाटन
w4etweअखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिनांक 23.8.2015 को सम्पन्न
dसमाज के 22 जोडे़ बने हमसफर सामूहिक विवाह में 310 भामाशाह हुए सम्मानित
sdfएक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार सम्पन्न
vinodडाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, जयपुर के प्रागंण मे संस्था के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा
विनोदबाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि निःषुल्क चिकित्सा जाॅंच एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आ...
sडाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की आम सभा की बैठक आयोजित
बैरवा112डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में दिनंाक 14.04.2013 (डाॅ. भीम राव अम्बेडकर जयन...
बैरवा112अम्बेडकर जयन्ती समारोह सोसायटी के सदस्यों ने लिया अम्बेडकर के सिद्धान्त पर चलने का संकल्प :- हरिन...
aaराज्य स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता
बैरवा115शारीरिक सम्बन्धी की उम्र 16 वर्ष किये जाने के प्रस्ताव की डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की ...
बैरवा112राज्य स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता
बैरवा112शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव: हरिनारायण बैरवा
aबदरवास मे बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
बैरवा105डाॅ. जाटवात का आईएएस मे पदोन्नत होने पर अभिनन्दन
vinod01बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह हर्षोउल्लस के साथ मनाया गया। 361 महिलाओं द्वारा निकाली कलश ...
बैरवा101बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह दिनांक 31.12.2012 दोपहर 12 बजे अम्बेडकर पार्क नं. 1 लाल कोठ...
6 दिसम्बर को विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर
बैरवा20बाबा रामदेव मैला एवं गणेष चतुर्थी का मैला आयोजन जिला बून्दी
बैरवा17महानतम भारतीय बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के संदर्भ में।
बैरवाराष्ट्रीय दलित पंचायत
vinसंसद सदस्य श्री अर्जुन मेघवाल,भारत के संविधान की सच्चे रक्षक।
कार्यालयकार्यालय आदेश - 03/2012
hnbairwa12राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 140 छात्र-छात्राएं सम्मानित
बालिका शिक्षा से दो परिवार शिक्षित - राष्ट्रीय अध्यक्ष
tujkdlkldlडाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधि मण्डल ने दी मुख्यमंत्री को जन्म दिन की बधाई
मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सोंपा, उचित स्थान दिलाया जाने की मांग की।
ghjjjसेवा भाव ही सर्वोचता की और पहु चता है: महासचिव
ionhjडाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव में महासचिव पद के लिए हर...
djdkkdfklfअनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर होने वाले अत्यचारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो :महासचिव
tyghhj अच्छी शिक्षा-दिक्षा दिलवाने में आगें: राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ,53 जोड़े हमसफर
fgrtu3बैरवा दिवस समारोह महर्षि बालीनाथ जी की 143वीं जयन्ती के रूप में मनाई सामाज की प्रतिभाएं हुई सम्मानि...
asdff1सामूहिकता से विकास संभव: अशोक बैरवा
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा सम्मान समारोह सम्पन्न |

अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजियन संख्या एस-277/जे.एस.सी. दिनांक 29.04.1946) के तत्वाधान मे देशभर मे जगह-जगह महर्षि बालीनाथ जयन्ति/बैरवा दिवस बडे हषोउल्लास के साथ मनाया गया।

2अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजियन संख्या एस-277/जे.एस.सी. दिनांक 29.04.1946) के तत्वाधान मे देशभर मे जगह-जगह महर्षि बालीनाथ जयन्ति/बैरवा दिवस बडे हषोउल्लास के साथ मनाया गया। बैरवा दिवस की शुरूआत दौसा के महुआ मे जिला स्तरीय कार्यक्रम से शुरूआत की गई। जहॉ हजारो बैरवा बन्धूओ ने उपस्थित होकर गाजे बाजे ढोल नगाडो, पटाखो के साथ समारोह की शुरूआत की गई। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार वर्मा सांसद एवं समारोह की अध्यक्षता श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। समारोह मे विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक/संसदीय सचिव श्री औमप्रकाश हुडंला, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती ममता भूपेश, श्री गोपाल लाल बैरवा पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रान्तीय महामंत्री श्री मोहनप्रकाश बैरवा, जिलाध्यक्ष दौसा श्री रामेश्वर लाल बंशीवाल, जिला महामंत्री श्री धन्ना लाल बैरवा, श्री मुकेश ठीकरिया एवं दिल्ली, राजस्थान सभ्रान्त के लोग उपस्थित थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा का महुआ, दौसा, सिकराय आदि विभिन्न स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया। उज्जैन मे 31 दिसम्बर 2016 को महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस का आयोजन किया गया जहां पांच हजार मोटर साईकिलो एव सैकडो चौपहिये वाहनो एवं लाखो बैरवा समाज के लोगो द्वारा शौभा यात्रा/रैली निकाली गई। महर्षि बालीनाथ जी महाराज की मूर्ति को रथ मे विराजमान करके साधु संतो एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एव श्री रतनलाल बैरवा राष्ट्रीय महामंत्री की रथ मे मौजूदगी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा मे श्री मदनलाल लालावत पूर्व महापौर उज्जैन, श्री हरिशंकर भटट प्रान्तीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह मे नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एवं श्री गोपाल लाल बैरवा पूर्व संगठन मंत्री, श्री श्रवण रेसवाल पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, श्री रादयाल बैरवा प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री कालूराम बैरवा अजमेर जिलाध्यक्ष, श्री श्याम लाल बैरवा तहसील अध्यक्ष केकडी, श्री अमरचन्द तहसील अध्यक्ष कुण्डयास का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नागदा मे श्री बालीनाथ चौराहे पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एवं उनके साथ आये हुये पदाधिकारीयो का भव्य स्वागत किया गया जहां स्वागत समारोह मे श्री दिलीप सिंह विधायक भी मौजूद थे। 31 दिसम्बर 2016 को अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान द्वारा प्रान्तीय कार्यालय परिसर मे महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री कजोडमल बैरवा जी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सारदा साध सचिव, राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी पूर्व चैयरमैन कृषि मण्डी, सूरजपोल, विशिष्ट अतिथि श्री रामनिवास जोनवाल पार्षद, श्री जे.पी. बैरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैरवा शिक्षा प्रचार समिति, श्री बाबूलाल महूआ उपाध्यक्ष, श्री पूरणमल बैरवा अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री रामफुल बैरवा मुनीम, श्री रोडूराम सुलानिया, श्रीनारायण चन्द्रवाल, श्री बाबूलाल बैरवा एडवोकेट, श्री बुद्धिप्रकाश देव, श्री हरिकिशन माचीवाल, श्री हरिराम नागरवाल, श्री नन्दलाल बैरवा, श्री संतोष मूर्तिकार, श्री उमेश वर्मा, श्री धमेन्द्र लालावत, श्री औमप्रकाश कुवाल, श्री ललित लोदिया, श्री रामप्रसाद गगवाल, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार बैरवा, डॉ. बुद्धिप्रकाश बैरवा, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री रवि बुहाडिया, श्री राजकमल बैरवा, डॉ. राजेश बैरवा, श्री मानसिंह बैरवा, श्री महेन्द्र कुमार, एवं समस्त बैरवा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 1 जनवरी 2017 को भीलवाडा शहर मे एवं अजमेर जिले के विभिन्न तहसीलो एवं केकडी आदि जगह श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत कियो गया। मालपुरा टोंक मे भी 2.30 बजे महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे श्री रामकुमार वर्मा सांसद मुख्य अतिथि, श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री प्रशांत बैरवा युवा नेता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह मे श्री संजय कुमार बैरवा पुत्र श्री कैलाशचन्द बैरवा निवासी धौराई टोंक का आरएएस मे चयनित होने पर बधाईयॉ दी गई। (विनोद कुमार बैरवा) मीडिया प्रभारी