अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजियन संख्या एस-277/जे.एस.सी. दिनांक 29.04.1946) के तत्वाधान मे देशभर मे जगह-जगह महर्षि बालीनाथ जयन्ति/बैरवा दिवस बडे हषोउल्लास के साथ मनाया गया।
अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजियन संख्या एस-277/जे.एस.सी. दिनांक 29.04.1946) के तत्वाधान मे देशभर मे जगह-जगह महर्षि बालीनाथ जयन्ति/बैरवा दिवस बडे हषोउल्लास के साथ मनाया गया। बैरवा दिवस की शुरूआत दौसा के महुआ मे जिला स्तरीय कार्यक्रम से शुरूआत की गई। जहॉ हजारो बैरवा बन्धूओ ने उपस्थित होकर गाजे बाजे ढोल नगाडो, पटाखो के साथ समारोह की शुरूआत की गई। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार वर्मा सांसद एवं समारोह की अध्यक्षता श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। समारोह मे विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक/संसदीय सचिव श्री औमप्रकाश हुडंला, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती ममता भूपेश, श्री गोपाल लाल बैरवा पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री, प्रान्तीय महामंत्री श्री मोहनप्रकाश बैरवा, जिलाध्यक्ष दौसा श्री रामेश्वर लाल बंशीवाल, जिला महामंत्री श्री धन्ना लाल बैरवा, श्री मुकेश ठीकरिया एवं दिल्ली, राजस्थान सभ्रान्त के लोग उपस्थित थे। नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा का महुआ, दौसा, सिकराय आदि विभिन्न स्थानो पर भव्य स्वागत किया गया।
उज्जैन मे 31 दिसम्बर 2016 को महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस का आयोजन किया गया जहां पांच हजार मोटर साईकिलो एव सैकडो चौपहिये वाहनो एवं लाखो बैरवा समाज के लोगो द्वारा शौभा यात्रा/रैली निकाली गई। महर्षि बालीनाथ जी महाराज की मूर्ति को रथ मे विराजमान करके साधु संतो एवं अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एव श्री रतनलाल बैरवा राष्ट्रीय महामंत्री की रथ मे मौजूदगी के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शौभायात्रा मे श्री मदनलाल लालावत पूर्व महापौर उज्जैन, श्री हरिशंकर भटट प्रान्तीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पूर्व/वर्तमान पदाधिकारी मौजूद थे। समारोह मे नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एवं श्री गोपाल लाल बैरवा पूर्व संगठन मंत्री, श्री श्रवण रेसवाल पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष, श्री रादयाल बैरवा प्रान्तीय उपाध्यक्ष, श्री कालूराम बैरवा अजमेर जिलाध्यक्ष, श्री श्याम लाल बैरवा तहसील अध्यक्ष केकडी, श्री अमरचन्द तहसील अध्यक्ष कुण्डयास का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया।
नागदा मे श्री बालीनाथ चौराहे पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा एवं उनके साथ आये हुये पदाधिकारीयो का भव्य स्वागत किया गया जहां स्वागत समारोह मे श्री दिलीप सिंह विधायक भी मौजूद थे।
31 दिसम्बर 2016 को अखिल भारतीय बैरवा महासभा राजस्थान द्वारा प्रान्तीय कार्यालय परिसर मे महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष श्री कजोडमल बैरवा जी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सारदा साध सचिव, राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी पूर्व चैयरमैन कृषि मण्डी, सूरजपोल, विशिष्ट अतिथि श्री रामनिवास जोनवाल पार्षद, श्री जे.पी. बैरवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैरवा शिक्षा प्रचार समिति, श्री बाबूलाल महूआ उपाध्यक्ष, श्री पूरणमल बैरवा अध्यक्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री रामफुल बैरवा मुनीम, श्री रोडूराम सुलानिया, श्रीनारायण चन्द्रवाल, श्री बाबूलाल बैरवा एडवोकेट, श्री बुद्धिप्रकाश देव, श्री हरिकिशन माचीवाल, श्री हरिराम नागरवाल, श्री नन्दलाल बैरवा, श्री संतोष मूर्तिकार, श्री उमेश वर्मा, श्री धमेन्द्र लालावत, श्री औमप्रकाश कुवाल, श्री ललित लोदिया, श्री रामप्रसाद गगवाल, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार बैरवा, डॉ. बुद्धिप्रकाश बैरवा, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री रवि बुहाडिया, श्री राजकमल बैरवा, डॉ. राजेश बैरवा, श्री मानसिंह बैरवा, श्री महेन्द्र कुमार, एवं समस्त बैरवा समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
1 जनवरी 2017 को भीलवाडा शहर मे एवं अजमेर जिले के विभिन्न तहसीलो एवं केकडी आदि जगह श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत कियो गया।
मालपुरा टोंक मे भी 2.30 बजे महर्षि बालीनाथ जयन्ती/बैरवा दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे श्री रामकुमार वर्मा सांसद मुख्य अतिथि, श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री प्रशांत बैरवा युवा नेता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह मे श्री संजय कुमार बैरवा पुत्र श्री कैलाशचन्द बैरवा निवासी धौराई टोंक का आरएएस मे चयनित होने पर बधाईयॉ दी गई।
(विनोद कुमार बैरवा)
मीडिया प्रभारी