अखिल भारतीय बैरवा महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजि.) का राष्ट्रीय अधिवेशन 2 अक्टुबर 2016 रविवार को प्रातः 10 बजे मालवलंकर हॉल, रफी मार्ग नई दिल्ली मे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार वर्मा सांसद थें। समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामकुमार वर्मा ने अपने सम्बोधन मे बताया कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा 1946 से कार्यशील है। दिल्ली प्रदेश मे बैरवा समाज के लोगो को अनुसूचित जाति मे शामिल करने के लिए भारत सरकार से अधिसूचना जारी करवाने का प्रयास करेगें। श्री वर्मा ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला भारत सरकार द्वारा जनसुविधा के लिए उदघोषित योजनाओ के मामले मे विस्तृत जानकारी दी 2 अक्टूबर 2016 से स्वच्छता अभियान के बारे मे आवश्यक जानकारी दी। राष्ट्रीय अधिवेशन मे समारोह के अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा ने समाज में एकता एवं भाईचारे को बढावा देने समाज का समग्र विकास करने एवं समाज मे व्याप्त कुरूतियों एवं बुराईयों को दूर करने का आव्ह्ान किया। 31 दिसम्बर महर्षि बालीनाथ जयन्ती को अवकाश घोषित करने का भारत सरकार को ज्ञापन दिया जायेगा। राजस्थान एवं मध्यप्रदेश की तरह दिल्ली, चंण्डीगढ, गुजरात अन्य राज्यो मे रहने वाले बैरवा समाज के लोगो को अनुसूचित जाति मे सम्मिलित कराने का प्रयास किया जायेगा। सम्मेलन का उदद्श्य समस्त भारत में वासित बैरवा समाज को संगठित करना एवं उनकी शैक्षिणक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एवं राजनैतिक उन्नति करना बताया। अधिवेशन में सर्व सम्मति से निम्न निर्णय लिये गयेः- 1.शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना एवं बालक के साथ-साथ बालिकाओ को भी आवश्यक रूप से शिक्षा ग्रहण कराना। 2.नुक्ता प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना। 3.तीये की बैठक मे भोजन प्रसाद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। 4.नशा मुक्ति- सार्वजनिक स्थलो/सार्वजनिक समारोह/पार्टी/गोठ/आदि मे शराब का सेवन नही करेगा ना ही शराब का सेवन करके आयेगा। 5.फिजुल खर्ची पर रोक- सामुहिक विवाह सम्मेलनो को प्रोत्साहित किया जायेगा। 6.राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव दिसम्बर 2016 तक कराये जाने का निर्णय लिया गया। 7 सम्मति से निर्णय लिया गया कि सदस्यता की अंतिम तिथि 15 अक्टुबर 2016 होगी। 8 31 अक्टुबर 2016 तक निर्धारित राशि मय सदस्य सूची केन्द्रीय कार्यकारिणी को भिजवाये। 9 5 नवम्बर 2016 तक निर्वाचन आयोग का गठन किया जायेगा। 10 15 नवम्बर 2016 को नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा। 11 चुनाव की तिथि 20 से 25 दिसम्बर 2016 के बीच करा लिये जाये। 12 चुनाव की जगह- कोटा, अजमेर, दौसा, भीलवाडा मे से किसी एक जगह करवाये जाये। 13 सर्व सम्मति से चुनाव प्रबंन्ध कमेटी का गठन किया गया जिसमे श्री कैलाश चन्द(दिल्ली) श्री ललित जी (दिल्ली), श्रवणलाल रेशवाल (दिल्ली), श्री कजोमल बैरवा प्रान्तीय अध्यक्ष (राजस्थान), श्री बाबूलाल महुआ प्रान्तीय उपाध्यक्ष (राजस्थान), श्री बुद्धिप्रकाश देव प्रान्तीय प्रचार मंत्री (राजस्थान), श्री हरिशंकर वट प्रान्तीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश, श्री दिनेश जाटव (मध्यप्रदेश), श्री जगदीश प्रसाद बैरवा (गुजरात)श्री रामनारायण खन्ना प्रान्तीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यो को सॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया एवं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चण्ढीगढ एव दिल्ली प्रदेश के आये हुये हजारो बैरवा समाज के प्रबुद्धवर्ग, युवा वर्ग उपस्थित बैरवा समाज के महमानो का दिल्ली शहर के भामाशाहों की और से भोजन व्यवस्था की गई। श्री कजोडमल बैरवा प्रान्तीय अध्यक्ष राजस्थान ने राजस्थान प्रान्त से संरक्षक, आजीवन व साधारण सदस्य लगभग छः हजार सदस्य होना बताया गया। श्री रतनलाल बैरवा राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री मदनलाल लालावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री कैलाशचन्द बैरवा राष्ट्रीय सहामहामंत्री, श्री प्रभुदयाल काकरवाल राष्ट्रीय मंत्री, डॉ. प्रभुदयाल जाटवा राष्ट्रीय मंत्री, राजेन्द्र मरमट राष्ट्रीय सचिव, श्री औमप्रकाश काकरवाल राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री जगदीश प्रसाद बैरवा राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री, श्री बी.डी. बैरवा प्रान्तीय प्रवक्ता, श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा, श्री शंकरलाल नगारवाल, श्री बाबूलाल महुआ, श्री मोहनप्रकाश बैरवा सहा. महामंत्री, श्री बाबूलाल बैरवा विधि मंत्री, श्री हरिकिशन मांचीवाल, श्री रोडूराम सुलानिया, श्री बुद्धीप्रकाश देव, श्री नरसी कुमार बैरवा, विनोद कुमार बैरवा, श्री कालूराम बैरवा जिलाध्यक्ष अजमेर एवं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चण्ढीगढ एव दिल्ली प्रदेश के हजारो बैरवा समाज के प्रबुद्धवर्ग, युवा वर्ग उपस्थित थें।