रामदेवरा मे बैरवा समाज की धर्मषाला का उद्घाटन
प्रान्तीय बैरवा पंचायती धर्मषाला रामदेवरा, समिति, पोकरण जिला जैसलमैर के तत्वावधान मे रामदेवरा मे निर्मित बैरवा धर्मषाला का उद्घाटन दिनांक 12.9.2015 को समारोह के मुख्यअतिथि श्री बाबूलाल वर्मा, परिवहन राज्य मंत्री, राजस्थान सरकार जयपुर एवं समारोह के अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा द्वारा किया गया। उक्त समारोह मे विषिष्ट श्री आनन्द सिंह तंवर (बाबा रामदेव वंषज) डाॅ. मोतीलाल बैरवा उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा, श्री शंकर लाल नागरवाल उपाध्यक्ष, श्री गोपाल लाल बैरवा राष्ट्रीय संगठन मंत्री, बैरवा धर्मषाला रामदेवरा के अध्यक्ष रामलाल गोठवाल, महामंत्री रेवडमल बैरवा, श्री हरिसहाय बैरवा, छोटेलाल देवतवाल, गोकूल प्रसाद, ईष्वर लाल जाटवा, श्री पूरणमल बैरवा अध्यक्ष बैरवा सामूहिक विवाह समिति सांगानेर जयपुर श्री बुद्धिप्रकाष देव रामदेवरा सरपंच एवं राजस्थान, मध्यप्रदेष, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात के हजारो जातरू मौजूद थे। समारोह मे रामदेवरा जन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री हनुमान प्रसाद बैरवा (बाग की ढाणी) भी मौजूद थे।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री बाबूलाल वर्मा, परिवहन राज्य मंत्री ने धर्मषाला बनाने में सहयोगी दान दाताओं एवं धर्मषाला के संस्थापक कार्यक्रर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाज मे एक जुटता स्थापित करने, बाबा रामदेव जी के समरसता के सिद्धान्त को जन जन तक पहॅुचाने, सामाजिक भेदभाव मिटाने का संन्देष दिया। समारोह के अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने कहा कि बाबा रामदेव दलित वर्ग को गले लगाने, उनके उत्थान की बात सोचने वाले प्रथम प्रषासक थे।
छुआछुत, जातीय भेदभाव मिटाने के लिये डालीबाई को बहिन बनाया। रामदेवरा में बैरवा समाज के दानदाताओं एवं समिति के पदाधिकारियों को रामदेवरा मे किये गये इस पुनीत कार्य हेतु समाज की और से आभार व्यक्त किया गया।
समिति महामंत्री रेवडमल बैरवा धर्मषाला का लेखा जोखा, समिति द्वारा किये गये कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। समिति अध्यक्ष श्री रामलाल गोठवाल द्वारा सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समारोह मे प्रान्तीय बैरवा पंचायती धर्मषाला रामदेवरा, समिति, पोकरण जिला जैसलमैर द्वारा प्रकाषित स्मारिका 2015 का विमोचन किया गया।
(विनोद कुमार बैरवा)
प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य