अखिल भारतीय बैरवा महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक दिनांक 23.8.2015 को सम्पन्न
अखिल भारतीय बैरवा महासभा, की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 23.8.2015 को किसान भवन मे आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की तथा बैठक का एजेण्डा राष्ट्रीय महामंत्री रतन लाल बैरवा द्वारा प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष औमप्रकाष नागरवाल द्वारा संस्था का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।
बैठक मे संरक्षक सदस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण बैरवा (विधायक, चाकसू) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी प्रदेषो के पदाधिकारी एवं राजस्थान, मध्यप्रदेष, उत्तरप्रदेष, दिल्ली, गुजरात, पंजाब, आन्ध्रप्रदेष व हरियाणा के अध्यक्ष व महामंत्रीयों ने भाग लिया।
बैठक मे सर्वसम्मति से राष्ट्रीय स्तर पर निम्न निर्णय लिये गयेः-
1. षिक्षा का प्रचार प्रसार करना- षिक्षा का प्रचार/प्रसार ग्रामीण स्तर तक किया जायेगा। महासभा के स्थानीय सदस्य समाज के लोगो को षिक्षा का महत्व समझाकर परिवार के प्रत्येक सदस्य को षिक्षा प्राप्ति की और अग्रसर किया जावेे।
2. बालिका षिक्षा पर जोर देना- सभा के सदस्य बालक षिक्षा के साथ-साथ बालिका षिक्षा हेतु सर्वषिक्षा अभियान से समाज बन्धुओ को जाडेगे।
3. योग्य व्यक्तियो का सम्मान- समाज के वयोवृद्ध योग्यजनो का सामाजिक समारोहों के माध्यम से सम्मान किया जावेगा।
4. नषा मुक्ति पर रोक- समाज मे नषे की प्रवृति को रोकने का प्रयास किया जायेगा।
5. मृत्यु भोज प्रथा पर रोक- सामाजिक कुरूतियों यथा मृत्युभोज तीये की बैठक पर भोजन प्रसादी वितरण पर सम्पूर्ण रोक लगायी जावेगी।
6. फिजुलखर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनो को प्रोत्साहित किया जावेगा।
7. महासभा की बैव साईड का अधिकाधिक उपयोग किया जावे।
8. सदस्यता अभियान की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर 2015 रखी गई। सदस्यता तीन प्रकार की रखी गई 5000/रूपये- संरक्षक सदस्य, 1100/रूपये- आजीवन सदस्य तथा 100/रूपये- साधारण सदस्य (तीन वर्ष के लिये) के रूप मे बैरवा समाज केे सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा संस्था से जोडने का निर्णय लिया गया।
9. दिल्ली, उत्तरप्रदेष और गुजरात मे रहने वाले बैरवा समाज के लोगो को अनुसूचित जाति मे सामिल करने के लिए सम्बन्धित राज्य सरकार एवं भारत सरकार को ज्ञापन दिया जावेगा।