समाज के 22 जोडे़ बने हमसफर सामूहिक विवाह में 310 भामाशाह हुए सम्मानित
बैरवा सामूहिक विवाह समिति सांगानेर की ओर से रविवार को माण्ड्या कृषि फार्म रामपुरा रोड़ पर 11 वाँ सामूहिक विवाह मुख्य अथिति बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा के आथित्य में सम्पन्न हुआ।समिति के महामंत्री सुरेश कांस्या ने जानकार देते हुए बताया कि विवाह में समाज के 22 जोडे़ हमसफर बने है और सम्मेलन समिति की ओर से विवाह प्रमाण पत्र एवं गृह आपूर्ति के सामानो के अलावा सोने चाँदी के उपहार दिये गये, सम्मेलन की शुरुआत नेवटा सदन से 351 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा व निकासी होकर सम्मेलन स्थल पर तोरण द्वार पर पहुँची और उसके बाद पं. भवानीशंकर गोठवाल द्वारा तोरण रस्म व पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व दूदू विधायक डाँ प्रेमचन्द बैरवा ने समारोह की शुरुआत महर्षि बालीनाथ जी महाराज की तस्वीर के समक्ष दीप प्रजवलन कर की। समारोह में बगरु विधायक कैलाश वर्मा, युवा नेता प्रशान्त बैरवा निवाई, संरक्षक नन्दलाल नेवटा, समिति अध्यक्ष पूरणमल बैरवा,महामंत्री सुरेश कांस्या, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश कुवाल, वरि.उपाध्यक्ष दौलतराम महापुरा, त्रिलोकचन्द, हेमराज टाटीवाल, राजेन्द्र सहित ने सामूहिक विवाह से अनावश्यक खर्च को रोकने उपाय बताया। सम्मेलन में अथितियों द्वारा 310 भामाशाहो को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 600 समाजबन्धुओं ने चिकित्सक लाभ उठाया। समारोह में प्रदेशभर से करीब 20000 से अधिक समाजगणो ने नवदम्पतियों को आर्शीवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान ही भण्ड़ारा प्रसादी का आयोजन हुआ.