एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार सम्पन्न
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान जयपुर के तत्वाधान में दिनांक 5 अक्टूबर 2014 (रविवार) को प्रात 10.30 बजे से एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमीनार सोसायटी के सभागार मे सम्पन्न हुई। सेमीनार संयोजक व संयुक्त सचिव, वी.डी. बैरवा ने बताया कि प्रथम सैषन मे सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुये सेमीनार के उदद्ेष्य की विस्तृत जानकारी दी।
मुख्य वक्ता पूर्व महानिदेषक श्री आर.पी. सिंह ने अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 के संषोधन जो मार्च 2014 से लागू हुये है उनकी जानकारी दी तथा धारा 149, 223, 325, 341, 347, जो अब अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लिये अपराध की श्रेणी मे शामिल कि है जानकारी दी।
परियोजना निदेषक श्री चिमन लाल वर्मा ने मनरेगा, आवास योजना, श्री योजना, आजीवका योजना व ग्रामीण विकास की स्कीम की जानकारी दी। उन्होने सेमीनार मे उपस्थित संम्भागियो से अपील की वे स्वंय का रोजगार खोले इसके लिये बैंक लोन व सरकार अनुदान देती है।
श्री औमप्रकाष बैरवा निदेषक एवं संयुक्त सचिव आर्थिक एवं निदेषालय ने अनुसूचित जाति उपयोजना स्कीम की जानकारी देते हुये बताया कि वार्षिक योजना मे अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत् विषेंष प्रावधान किये गये है उन्होने सेमीनार मे विस्तृत जानकारी दी।
श्री तनवरी अहमद एडवोकेट (हाईकोर्ट राजस्थान उच्च न्यायलय) ने अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम, मौलिक अधिकार, संवैधानिक अधिकार, सर्विस रूल्स आदि की जानकारी दी।
श्री भगवान सहाय वर्मा (जिलाध्यक्ष दौसा) जिला उद्योग अधिकारी ने रोजगार सम्बन्धी योजनाओं की जानकारी दी।
स्ेामीनार मे लोगो ने सुझाव दिये है कि योजनाओ का पूरा लाभ अनुसूचित वर्ग को नही मिल रहा है इस वर्ग के छात्रों को समय पर छात्रवृति नही मिल रही है उन्होने कहा कि आरक्षण का लाभ पूरा इस वर्ग को नही दिया जा रहा है। आज भी इस वर्ग के लोग रोजगार के लिए भटक रहे है। सेमीनार संयोजक श्री वीडी बैरवा ने बताया कि सेमीनार मे आये सुझावों को समाधान के लिये राज्य सरकार व केन्द्र सरकार को भेजे जायेगे।
डाॅ. एस.के. मोहनपुरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, किषोर असवाल, कोषाध्यक्ष, श्री मुकेष कुमार वाल्मिकी, उपाध्यक्ष, डाॅ. चेतराम रायपुरिया, श्री लक्ष्मीनारायण वर्मा, श्री ताराचन्द जाजोरिया, श्रीमती अलका वर्मा, श्री हरिष चन्द जाटवा, श्री नारायण लाल बैरवा, श्रीबाबूलाल बैरवा एडवोकेट, श्री मोहन प्रकाष बैरवा एडवोकेट, श्री चन्द्र प्रकाष बैरवा, श्री नवरतन बुनकर, विनोद कुमार बैरवा, श्री देषराज मेहरा अजमेर जिलाध्यक्ष, श्री मदनमोहन बैरवा, करौली, श्री मानसिंह भरतपुर, श्री खेमचन्द अलवर, श्री यादराम यादव, डाॅ. टी.सी. तंवर, श्री कजोड नेताजी, श्री प्रभातीलाल, श्री पुखराज, संयुक्त निदेषक कृषि, पवन बहुजन, राधेष्याम बैरवा न्याय तहसीलदार, सहिम सैकडो लोगो व छात्रों ने भाग लिया।
सेमीनार में मुख्य वक्ताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, डाॅ. एस.के. मोहनपुरिया वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने सेमीनार मे आये हुये मुख्य वक्ता, अतिथि व लोगो का आभार व्यक्त किया।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव