बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि निःषुल्क चिकित्सा जाॅंच एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, द्वारा शुक्रवार को यहां झालाना स्थित संस्थान परिसर में बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धाजलि अर्पित की गयी ।
इस अवसर पर सोसायटी द्वारा परिसर में विषाल निःषुल्क चिकित्सा षिविर आयोजित किया गया । षिविर में दन्त रोग, स्त्री रोग, मनोरोग, आॅखों की एवं मधुमेह रोग, दमा रोगों की विषेषज्ञ चिकित्सको द्वारा करीब 500 मरीजों की निःषुल्क जाॅच की गयी तथा सोसायटी की ओर से मरीजों को निःषुल्क दवा एवं चष्में भी वितरित किय गये ।
इस अवसर पर सवाई मानसिंह अस्पताल के वरिष्ठ विषेषज्ञ चिकित्वक डाॅ.भूपेन्द्र कुमार मेघवाल,डाॅ, समीर शर्मा, डा.श्रीमती माया मोहनपुरिया, डाॅ.पिंकी,डा.कीर्ति गुप्ता के अलावा आनन्द हास्पिटल एवं आई सेन्टर के विषेषज्ञों द्वारा मरीजों की जाॅंच की गयी।
कार्यक्रम में डा.अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ.एस.के.मोहनपुरिया,महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण वर्मा, षिवदयाल पालीवाल, केप्टन मुकेष बाल्मिकी,कोषाध्यक्ष श्री किषोर असवाल,संयुक्त सचिव श्री बी.डी.बैरवा,श्रवण कुमार मेहरड़ा,हरीष जाटवा, चन्द्रप्रकाष बैरवा, राजेष कुमार रोलन,श्री ईष्वर लाल सालोदिया,राजेष कुमार वर्मा, सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष श्री नवीन डांगी, श्री जे.पी.विमल, श्रीमती गोमा सागर एवं श्री मोहन लाल बैरवा, विजय गोठवाल बाबू लाल बैरवा,प्रेमचन्द बैरवा, श्री पूरण मल बैरवा,श्री विनोद बैरवा के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
(हरिनारायण बैरवा)
महासचिव