डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की आम सभा की बैठक आयोजित
जयपुर, 28 जुलाई। डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी की आमसभा की बैठक रविवार को यहा सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. जाटावत की अध्यक्षता में आयोजित की हुई।
बैठक में चुनाव सुधार एवं चुनाव खर्च को सीमित करने के सम्बन्ध में अनेक रचनात्मक सुझाव दिये गये। बैठक में सोसायटी का कार्यकाल दो वर्ष के स्थान पर तीन वर्ष करने तथा 58 पदों के स्थान पर अध्यक्ष , वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव एंव कोषाध्यक्ष के ही प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली द्वारा करायेे जाने एवं शेष पदों का मनोनयन निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा कराये जाने पर विचार किया गया। बैठक में सोसायटी के संविधान में संषोधन कर महिलाओं को 30प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान करने पर भी विचार किया गया।
सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ.बी.एल. जाटावत ने बताया कि जिला कार्यकारिणी के चुनाव 31 दिसम्बर 2013 तक कराये जाने का निर्णय लिया गया। सोसायटी की सदस्यता के लिए प्रदेषभर में 31 अक्टूबर 2013 तक सघन अभियान चलाया जायेगा।
बैठक में सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं झुंझुनू के जिला प्रमुख श्री हनुमान प्रसाद एवं श्री पी.सी.हाडि़या श्री एम.एल.मंगल, श्री नवीन डांगी, के अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक मानवाधिकार श्री आर.बी.सिंह ने भी चुनाव सुधार के सम्बन्ध में अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
बैठक में सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.एस.के.मोहनपुरिया,कोषाध्यक्ष श्री किषोर असवाल,उपाध्यक्ष श्री षिवप्रसाद आर्य, षिवदयाल पालीवाल,केप्टन मुकेष बाल्मिकी,संयुक्त सचिव श्रीमती अलका वर्मा,श्री बी.डी.बैरवा,बाबूलाल बैरवा एडवोकट मोहन प्रकाश बैरवा, विनोद कुमार बैरवा सहित अनेक पदाधिकारियों/ सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये।