अम्बेडकर जयन्ती समारोह सोसायटी के सदस्यों ने लिया अम्बेडकर के सिद्धान्त पर चलने का संकल्प :- हरिनारायण बैरवा
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा झालाना स्थित संस्थान प्रांगण में रविवार बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर की 122 वीं जयन्ती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री आर.पी. सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी श्री टी.आर. वर्मा श्री बी.एल. आर्य सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. जाटावत ने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताये मूल मंत्र शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करों के सिद्धान्तों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने हमें आत्म चिंतने करने की आवश्यकता है।
सेासायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा ने सोसायटी द्वारा वर्ष भर चलायी जा रही गतिविधियों एवं कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के सभागार में आनन्द आई हाॅस्पिटल के सोजन्य निःशुल्क नेत्र विशेषज्ञांे द्वारा लोगों की आॅखों की जांच की गयी तथा सोसायटी द्वारा जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चस्मे वितरित किये गये। तथा संस्था को प्रतिवर्ष सहयोग करने वाले 30 भामासाहों एवं रक्तदान व खेल कूद में विशेष सहयोग देने वालो का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर के सोसायटी के सदस्यो एवं उनके परिवारजनों के आधार कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड पजीयन शिविर श्ूारू किया गया।
समारोह में सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर, राज्य स्तरीय बाॅलीवाल प्रतियोगिता व भामाशाहों को भी सम्मनित किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा.एस.के मोहनपुरिया, कोषाध्यक्ष श्री किशोर असवाल तथा उपाध्यक्ष श्री मुकेश बाल्मिकी, श्री बी.एल. बैरवा, एस.पी. आर्य, श्री शिवप्रसाद आर्य, संयुक्त सचिव श्रीमती अलका वर्मा, गीता बैरवा, संगठन सचिव श्री बी.एल.गोरा, आर.के. वर्मा पूर्व महासचिव, सी.एल. कायल आरएएस, पी.सी. बैरवाल आरएएस, आर.सी. डेन्डवाल, रामअवतार गोठवाल रिटा. आरएएस, बी.एल. वर्मा, प्रो. राजेश वर्मा, विनोद कुमार बैरवा, सुरेश खटनावरिया, एसी, के अलावा कार्यकारिणी के सदस्य एवं बड़ी संख्या लोग उपस्थित थे।