राज्य स्तरीय बाॅलीबाल प्रतियोगिता
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में यहाॅ झालाना स्थित संस्थान प्रांगण में चल रही 3 दिवसीय बाॅलीवाल प्रतियोगिता में अन्तिम दिन रविवार को बाॅलीवाल प्रतियोगिता मे अम्बेडकर हाॅस्टेल व बांदीकुई के बीच फाईनल मैच खेला गया जिसमें कडे मुकावले में बांदीकुई ने अम्बेडकर हाॅस्टेल को हराया।
सोसयायटी के महासचिव हरिनारायण बैरवा ने बताया कि फाईनल मैच अम्बेडकर हाॅस्टेल एवं बांदीकुई के बीच खेला गया। जिसमें अम्बेडकर हाॅस्टल को बांदीकुई टीम ने 18/25, 13/25 एवं 18/25 से हराया हुई। उन्होने बताया दूसरे फाईनल मैच जुनियर बांदीकुई ने लाल कोटी, जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें बांदीकुई ने लाल कोटी, जयपुर को 14/25, एवं 16/25 से हराया। बांदीकुई टीम के उपकप्तान श्री भूराराम सर्वश्रेष्ट खिलाडी रहेे। बंशीधर व सुभाष मल मौर्य रैफरीयों ने मैच खिलाया।
प्रतियोगित मे विजेता टीमों के पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये स्टेट बैक आफ बीकानेर एवं जयपुर के डीजीएम श्री गोपाल सैनी ने कहा कि संस्थान में खिलाडियों को प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की जायेगी तथा खेल से सम्बन्धित सभी सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर उतर पश्चिम रेल्वे खेल अधिकारी अन्तर राष्ट्रीय धावक व राजकुमार अहलावत, ने खिलाडियों को और अधिक महनत करने पर बल दिया।
समारोह मे विजेता टीम को 10 हजार रूपये नकद, शील्ड, व उप विजेता को 5 हजार रूपये नकद, शील्ड, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले समस्त खिलाडियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सोसायटी केे अध्यक्ष डाॅ. बी. एल. जाटावत ने सोसायटी द्वारा चलाई जा रही गतिविधियो की जानकारी दी। प्रतियोगिता संयोजक श्री बी.डी. बैरवा ने इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी दी। उपाध्यक्ष केप्टेन मुकेश कुमार वाल्मिकी धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह मे सोसायटी के उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, कोषाध्यक्ष किशोर असवाल, एडवोकट मोहन प्रकाश बैरवा, एडवोकेट बाबूलाल बैरवा, चन्द्रप्रकाश बैरवा, संजीव गोठवाल, श्रवण कुमार मेहरडा, विनोद कुमार बैरवा को प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया। इस अवसर डाॅ. एस.के. मोहनपुरिया, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, डाॅ. चेतराम रायपुरिया, विजय गोठवाल, कन्हैयालाल मेघवाल, शिव प्रसाद आर्य, मांगी लाल लेखरा,हरिश जाटवा, महेन्द्र कुमार एड.,नवरतन बुनकर, कन्हैयालाल वर्मा, हरिकिशन बैरवा, पी.डी. आजाद, प्रेम चन्द बैरवा, सुरेन्द्र बैरवा सहित सैकडो की संख्या मे खिलाडी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हरिनारायण बैरवा
महासचिव