शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव: हरिनारायण बैरवा
शिक्षा से ही समाज का विकास सम्भव है जिसके बिना हम उन्नति नही कर सकते है यह विचार श्रीरामजीपुरा गांव मंे लोक देवता बाबा रामदेव जी महाराज की मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप
बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारयण बैरवा
व्यक्त किये। उन्होने कहा कि समाज मे जब तक सामाजिक बुराईयों पर रोक थाम नही होगी तब तक हम उन्नति नही कर सकते है। हमें सकंल्प लेना होगा कि हम तीये की बैठक मे मिठाई वितरण व अन्य खर्चो पर रोक लगाकर अधिक से अधिक खर्चा बालको की शिक्षा पर लगाये। समारोह की अध्यक्षता बाबा रामदेव मन्दिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी रामेश्वर ठेकेदार खुडियाला ने की। विशिष्टि अतिथि, पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, डिग्गी धर्मशाला व बैरवा महासभा सांगानेर अध्यक्ष नन्दलाल बैरवा नेवटा, बाबा रामदेव मन्दिर ट्रस्ट के महामंत्री पूरण मल बैरवा, ट्रस्ट के संरक्षक झुथाराम ठेकेदार, युवा नेता प्रेम चन्द बैरवा, सुरेश कुमार कांस्या, हेमराज टाटीवाल, बैरवा महासभा फागी के अध्यक्ष कजोड बिंची, उपाध्यक्ष औम प्रकाश कुवाल, किशन लाल बैरवा, सरदार बैरवा, सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। समारोह के बाद श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी प्राप्त की।