बदरवास मे बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न
बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट बदरवास, मानसरोवर की ओर से बाबा रामदेव की मूर्ति स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दो दिवसीय आयोजन सम्पन्न हुआ। ट्रस्ट के महामंत्री पूरण मल बैरवा ने बताया कि बाबा रामदेव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 351 महिलाओं द्वारा कलष यात्रा दीपक वाटिका से मानसरोवर की विभिन्न काॅलोनियो मे बाबा रामदेव की भव्य मूर्ति की विषेष झाॅकी एवं प्रान्तभर के संत महन्तो के द्वारा बाबा रामदेव के भजन र्कीतन भक्तिमय हो गया। इसके बाद षिखर कलष की बोली रघुनाथ ठेकेदार संरक्षक द्वारा 2,51,000/- रूपये एवं प्रधान कुण्ड की बोली कालूराम ठेकेदार महारानी फार्म द्वारा 1,53,000/- रूपये, प्रभू नारायण ठेकेदार संरक्षक अचलपुरा द्वारा 91,000/- रूपये मे बाबा की मूर्ति स्थिापित की।
समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा ने की। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री भगवान सहाय मेहरा, मजदूर संघ के प्रदेषाध्यक्ष बुद्वि प्रकाष देव , दूदू अध्यक्ष डाॅ0 प्रेम चन्द, संरक्षक दिनेष पौद्वार , कन्हैयालाल बुनकर, झुथाराम ठेकेदार, नागरमल प्रजापत, नन्द लाल नेवटा, भैरू राम ठेकेदार, नेमीचन्द संरपच उगरीयावास, प्रहलाद नारायण ठेकेदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप सचदेवा, हनुमान सिंह शेखावत, राधेष्याम बैरवा, कोषाध्यक्ष शंकर लाल बैरवा उगरीयावास, मंत्री रामगोपाल बैरवा, सगठन मत्री रामस्वरूप मीणा, सास्कृतिक सचिव गोपाल सिसोदिया, रमेष कुमार बैंडवाल, विषिष्ट ट्रस्टी गोविन्दराम प्रजापत, लल्लू लाल धानका कार्यकारणी सदस्य अरूण बंसल सीताराम ठेकेदार उती, रामधन ठीहरी, तेजपाल उगरियावास, सत्यनारायण बैरवा, संपतराम दतुली, फुलचन्द नरवरीया, मजदूर नेता दौलत राम, युवा नेता प्रेम चन्द बैरवा, गिरीष काॅस्या रामकुवार सरवर इस पुण्य अवसर पर विषेष भागीदारी निभाने वाले सेवा भावीयों को बैरवा महासभा सांगानेर अध्यक्ष नन्द लाल नेवटा द्वारा स्मृति चिह्रन व रघुनाथ ठेेकेदार मोतीपुरा अराइ द्वारा ट्रस्ट को प्रषंसा पत्र भेंट किये । मुख्य ट्रस्टी रामेष्वर लाल द्वारा सुरेष कास्या सभी कार्यकर्ताओ को सम्मानीत किया गया। हजारों की सख्या मे श्रद्वालुगाणोे बाबा के दर्षन लाभ प्राप्त कर पंगत प्रसादी प्राप्त की।