डाॅ. जाटवात का आईएएस मे पदोन्नत होने पर अभिनन्दन
जयपुर। डां. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक 03.02.2013 को सोसायटी के सभागार मे डाॅ. बी.एल. जाटावत की अध्यक्षता मे सम्पन हुई। कार्यकारिणी के पदाधिकारियो के द्वारा हाॅल ही में आईएएस मे पदोन्नत होने पर संस्था अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. जाटावत का अभिनन्दन किया गया। बैठक में नवीन सदस्यता अभियान की अतिंम तिथि 31 मार्च 2013 तय की गई, गोरतलव हे कि अनुसूचित जाति का कोई भी सदस्य निर्धारित फार्म भरकर निर्धारित शुल्क (410 रूपये सदस्यता शुल्क) जमा कराकर सदस्य बन सकता है। अम्बेडकर भवन के मुख्य हाॅल को साॅउण्ड प्रुफ बनाने, मिटिंग हाॅल के लिये फर्नीचर आदि खरीदने के लिये, मुख्यद्वार बनाने के क्रम में तकनीकी राय लेने व राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करवाने का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। जिलो की ईकाइयो के चुनाव करवाये जाने के क्रम मे मार्च माह मंे होने वाली मीटिंग के ऐजण्डा मे शामिल किया जाने का प्रस्ताव लिया गया। संस्था द्वारा एस.एसी., एस.एटी, ओबीसी के आई.ए.एस व आई.पी.एस. मे हाॅल ही मे पदोन्नत हुयेे अधिकारियो का अभिनन्दन करने का निर्णय लिया गया। संस्था की साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत करने से सम्बन्धित स्मारिका के प्रकाशन का निर्णय लिया।
हरिनारायण बैरवा
महासचिव