बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह हर्षोउल्लस के साथ मनाया गया। 361 महिलाओं द्वारा निकाली कलश यात्रा सम्पन
बैरवा दिवस एवं महर्षि बालीनाथ जी जयन्ती के प्रदेष स्तरीय समारोह मै मुख्य अतिथि श्री अशोक बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार ने संबोधित करते हुये बताया कि समाज को संगठित होना चाहिए बालिकाओं की शिक्षा को बढावा देना चाहिए, बैरवा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी, जिसमे पालनहार, बालिका शिक्षा, प्रशासनिक सेवा की तैयारी के लिये दिये जाने वाली राशि पर जोर दिया। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री हरिनारायण बैरवा द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई जिन्होने बताया कि समाज को शिक्षा द्वारा आगे बढा जा सकता है समाज में व्याप्त कुरूतियों को मिटाने, शराब बन्दी, माता-पिता की सेवा, समाज मे एकता, भाईचारे की भावना को बढाने का संदेश दिया, सास अपनी बहू को बेटी के समान समझे और बहु सास को माॅ के समान समझने का संदेश दिया व महासभा की सदस्यता बढाने, तथा बालिका षिक्षा पर जोर दिया, नई सोच के साथ आगे बढे यह विचार समानीय अतिथि केद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण एव विकास मंत्रालय भारत सरकार श्री लालचन्द कटारिया ने व्यक्त किये। कटारिया ने समाज को राजनीतिक क्षैत्र में प्रतिनिधित्व दिलवाने मे पैरवी करने का भरौसा दिलाया। समारोह को श्री द्वारका प्रसाद बैरवा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख टोंक, श्रीमती प्रोमिला कुण्डारा, विधायक, चाकसू, और श्रीमती शारदा साध, चैयरमैन कृषि उपजमण्डी (अनाज) जयपुर ने सम्बोधित किया और श्री रामप्रकाश बैरवा एडवोकेट चैयरमैन बाल कल्याण समिति, जयपुर ने समाज के अनाथ बालको तथा गरीब बालक बालिकाओं की देख रेख संरक्षण एवं पुर्नवास पर विचार रखें, समारोह से पूर्व भव्य कलष यात्रा निकाली गई इसमें 351 महिलाओं का नन्दलाल ठेकेदार की और से शाॅल भेट कर स्वागत किया गया, समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, तथा समाज के समाज के प्रतिष्ठित नागरिकांे भामाषाहों एवं संरक्षक सदस्यों हरसहाय बैरवा, रामेश्वर प्रसाद बैरवा, ठेकेदार कजोड मल बैरवा, दौलतराम ठेकेदार, षिवदान मल बैरवा, डाॅ. मोती लाल बैरवा, गोपाल बैरवा, पूरण चन्द बैरवा, विनोद कुमार बैरवा, सुरेन्द्र टाटीवाल, सुरेश कुमार (दिव्य तंरग) का स्मृति चिन्ह प्रधान कर सम्मान किया, समारोह मे तीये की बैठक मे भोजन प्रसादी बन्द करने, नुकता प्रथा बन्द करने, बाल विवाह बन्द करने का आह्वान किया गया, प्रदेश अध्यक्ष श्री कजोड मल बैरवा ने अतिथियों का स्वागत किया, मंच संचालन एडवोकट मोहन प्रकाष बैरवा, प्रदेश सहायक महामंत्री व एडवोकट बाबूलाल बैरवा, विधि मंत्री ने किया।