बैरवा दिवस/महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह दिनांक 31.12.2012 दोपहर 12 बजे अम्बेडकर पार्क नं. 1 लाल कोठी स्कीम, जयपुर
आपको सहर्ष सूचित किया जाता है कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वावधान में, दिनांक 31.12.2012 (सोमवार) दोपहर 12 बजे अम्बेडकर पार्क नं. 1 जेडीए, लाल कोठी स्कीम, जयपुर मे विशाल स्तर पर बैरवा दिवस/‘महर्षि बालीनाथ जयन्ती समारोह हर्षोउल्लास के साथ मनाया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री
अशोक बैरवा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, राजस्थान सरकार और समारोह के अध्यक्षश्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बैरवा महासभा होगेें। आयोजन में सम्मानित अतिथि श्रीमति ममता भूपेश, संसदीय सचिव, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री द्वारका प्रसाद बैरवा, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला प्रमुख टोंक, श्री कमल लोदी, विधायक, निवाई, श्री बाबूलाल बैरवा, विधायक, कठूमर(अलवर), श्रीमती प्रोमिला कुण्डारा, विधायक, चाकसू, और श्रीमती शारदा साध, चैयरमैन कृषि उपजमण्डी (अनाज) जयपुर और श्री रामप्रकाश बैरवा एडवोकेट चैयरमैन बालविकास समिति, जयपुर होगें।
इस समारोह में अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी/विशिष्ट समाज सेवी/भामासाह एवं बुद्धीजीवी सहित राजस्थान के विभिन्न स्थानों से गणमान्य लोग सम्मिलित होगें। इस अवसर पर पूर्वाहन 11.30 बजे राजस्थान विधान सभा, भवन के पास पश्चिमी दिशा मे स्थापित मन्दिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होकर समारोह स्थल पर पहॅुचेगी। समारोह के दौरान प्रदेश महासभा के प्रान्तीय संास्कृतिक मंत्री श्री रामनिवास बैरवा की देख रेख मे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं/ख्याति प्राप्त गायकोें द्वारा मन मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जायेगी।
प्रिय बन्धुओं ! जैसा कि आपको विदित है अखिल भारतीय बैरवा महासभा (पंजी.) दलित समाज का एक सुसंगठित कल्याणकारी संगठन है। इस महासभा का प्रादुर्भाव सन् 1924 मे हुआ और पंजीयन संख्या एस. 277/जेएससी दिनांक 29 अप्रेल 1946 नई दिल्ली में पंजीकृत होकर लम्बे समय से समाज के प्रमुख उददेश्य-सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और आध्यात्मिक विकास के लियेे सतत् प्रयासरत है। वर्तमान मे महासभा ने कुछ कार्यो को प्राथमिकता से लिया है जिनमें महासभा के संगठनात्मक और वित्तीय स्थिति मजबूत करने में सदस्यता अभियान जारी किया है जिसमे समाज प्रेमियों ने अप्रत्याशित उत्साह दिखाया है। ज्ञातव्य है कि महासभा की सदस्यता तीन प्रकार की है (1) साधारण सदस्य, प्रति तीन वर्ष सदस्यता शुल्क 100/- रूपये (2) आजीवन सदस्य-एक मुश्त शुल्क 1100/- रूपये और (3) संरक्षक सदस्य- एक मुश्त शुल्क 5000/- रूपये। समारोह में जिन सदस्यों ने संरक्षक सदस्यता ग्रहण की हैे/करेगें उनका विशेष सम्मान और आजीवन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा। महासभा आपसे संरक्षक अथवा आजीवन अथवा साधारण सदस्य बनने हेतु अपील करती है। महासभा ने यह भी तय किया है कि वर्ष 2013 को संकल्प वर्ष के रूप मे लिया जावेगा, जिसमंे महासभा के सदस्यता संख्या बढाने के अतिरिक्त समाज मे व्याप्त बुराईयों/कुरूतियां/भ्रान्तिया यथा-तीये की बैठक मे भोजन प्रसादी, मृत्यु भोज, बाल विवाह, खर्चीले समारोह का उन्मूलन और समाज को शैक्षणिक/आर्थिक रूप से सबल करने के लिये व्याप्त उक्त कुरूतियो को खत्म करना और भारत सरकार/राजस्थान सरकार व विभिन्न एजेसियों द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी देकर, उनका समाज मे क्रियान्वयन कराना रहेगा। ये सब कार्य आपके सकारात्मक सहयोग और समाज एकता से ही सम्भव हो सकेगा ऐसी आप से सहयोग की अपेक्षा है।
आप से पुनः अनुरोध है कि सभी बैरवा समाज के सम्मानित बुजुर्ग, युवा, महिला-पुरूष अपने परिवार/रिस्तेदार/मित्रगणो के साथ निर्धारित समय एवं स्थान पर पधार कर समारोह की शोभा बढावें।
निवेदक
कजोड मल बैरवा प्रान्तीय अध्यक्ष डा. आर.सी. बंशीवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकुमार वर्मा प्रदेश महामंत्री मोहन प्रकाश बैरवा ,एडवोकेट प्रदेश सहायक महामंत्री अशोक कुमार बैरवा प्रदेश कोषाध्यक्ष विनोद कुमार बैरवा(9785846226)