6 दिसम्बर को विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर
डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर की ओर से भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अम्बेडकर ‘‘निर्वाण दिवस‘‘ के अवसर पर 6 दिसम्बर 2012 को प्रातः 9.30 बजे श्रंद्धाजलि अर्पित की जावेगी एवं प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक संस्थान प्रांगण में चिकित्सा एवं विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा।
सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ. बी.एल. जाटावत ने बताया कि बल्ड डोनेशन शिविर एवं चिकित्सा शिविर में रोगियों की निःशुल्क जाॅंच भी की जायेगी। शिविर में आॅंखों की एवं मधुमेह रोग की जाॅंच की जायेगी।
शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया जायेगा। डाॅ. जाटावत ने बताया कि चिकित्सा शिविर में जवाहर नगर कच्ची बस्ती, झालाना डंूगरी स्थित बस्तियों तथा कठपुतली काॅलोनी में चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर में आने वाले लोगों के लिए सोसायटी द्वारा निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सों द्वारा मरीजों की जाॅंच की जायेगी। शिविर के प्रभारी एवं सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ एस.के.मोहनपुरिया एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.भूपेन्द्र कुमार मेघवाल, डाॅ. दिनेश कुमार बैरवा, डा. सतीश सेहरा, डा.चेतराम रायपुरिया द्वारा भी रोगियों की जाॅंच की जायेगी।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाता अपना रजिस्ट्रेशन 5 दिसम्बर.2012 तक संस्थान में कराया जा सकता है। रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी के लिए शिविर प्रभारी डाॅ. एस.के.मोहनपुरिया के दूरभाष नम्बर 9829054158 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
हरिनारायण बैरवा
महासचिव