बाबा रामदेव मैला एवं गणेष चतुर्थी का मैला आयोजन जिला बून्दी
अखिल भारतीय बैरवा महासभा शाखा बून्दी की ओर से बाबा रामदेव मैला एवं गणेष चतूर्थी के मैले का आयोजन बैरवा छात्रावास बून्दी मे सम्पन्न हुआ मैले मे करीब 4000 लोग शामिल हुये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री हरिनारायण बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राकेष बोयट जिला प्रमुख बून्दी ने की कार्यक्रम के विषेष अतिथि श्री कजोड मल बैरवा अध्यक्ष प्रांन्तीय बैरवा महासभा, श्री रामकुमार वर्मा महामंत्री प्रांन्तीय बैरवा महासभा, डाॅ. मोतीलाल बैरवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री षिवदान मल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री प्रभुलाल बैरवा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री शंकर लाल नागरवाल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, श्री रामप्रकाष बैरवा राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री, श्री देवी लाल फौजी अध्यक्ष बून्दी, श्री घासीलाल बैरवा महामंत्री, बून्दी थें। उक्त कार्यक्रम मे कोटा, बून्दी व झालावाड के अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पदाधिकारी मोजूद थे। सभा को सम्बोधित करते हुये श्री हरिनारायण बैरवा (राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय बैरवा महासभा) ने बताया कि समस्त भारत में निवास करने वाले बैरवा जाति के लोगों मे एकता स्थापित करना हमारा पहला कर्तव्य है। बैरवा समाज की आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति करना अखिल भारतीय बैरवा महासभा के प्रत्येक पदाधिकारी का दायित्व है। हमें महानसन्त सन्त षिरोमणि महर्षि बालीनाथ जी महाराज, सतगुरू कबीर साहिब, गुरू रविदास जी, भगवान बुद्ध, गुरू घासीदास जी, स्वामी मुनिष्वरानन्द स्वामी दयानन्द जी, महात्मा ज्योतिबा फुले बाबा साहेब डाॅ. बी. आर. अम्बेडकर आदि महापुरूषों की जयंतियों का आयोजन करना चाहिए, उनके द्वारा बताये गये मार्ग से आम जनता को अवगत कराना चाहिए। उनके मार्ग का अनुसरण करते हुयेे समाज मे चेतना लानी चाहिए। अखिल भारतीय बैरवा महासभा समाज के आर्थिक विकास के लिए शराब बंदी करना चाहिए, नुक्ता प्रथा पर रोक लगाना चाहिए पाखण्ड जाल से समाज को निकालना चाहिए।
राजस्थान प्रांन्त मे प्रान्तीय बैरवा महासभा का गठन किया जा चुका है जिलो की कार्यकारिणी का गठन भी किया जा रहा है कार्यकारिणी के पदाधिकारीयो का कर्तव्य है कि वे समाज सुधार षिक्षा का प्रचार-प्रसार करें बालक के साथ-साथ बालिका षिक्षा पर विषेष ध्यान दिया जाना चाहिए। समाज मे व्याप्त बुराईयो का चिन्हीकरण कर उनकी समाप्ति के प्रयास किये जाने चाहिए।
सभा मे सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि तीये की बैठक मे कोई भी भोजन प्रसादी न तो ग्रहन करेगा न ही करवायेगा। शराब सेवन पर प्रतिबंन्ध लगाने के प्रयास किया जायेगे फिजुल खरर्ची को रोकने के लिये सामुहिक विवाह सम्मेलन को बढावा दिया जावेगा।
भवदीय
हरिनारायण बैरवा,राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा