महानतम भारतीय बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा के प्रचार-प्रसार के संदर्भ में।
डा. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, जयपुर एक रजिस्टर्ड संस्था है जो सम्पूर्ण राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है। संस्था के प्रमुख उद्देष्य बाबा साहब अम्बेडकर की विचारधारा जो समता, स्वतंत्रता, भाईचारा एवं सामाजिक न्याय के सिद्वांतों पर आधारित है, का प्रचार-प्रसार करना तथा राज्य के दलित पिछड़े वर्गो की उन्नति के लिए कार्य करना है अर्थात संक्षेप में, संवैधानिक प्रजातांत्रिक मूल्यों के तहत सामाजिक संरचना व विकास करना है।
आपको विदित होगा कि आऊटलुक पत्रिका समूह तथा History 18, CNNIBN टीवी चैनलों ने BBC के साथ मिलकर ’’महानतम भारतीय’श् की खोज के लिए जून-जुलाई 2012 में एक व्यापक सर्वेक्षण कराया जिसके परिणाम उपर्युक्त टीवी चैनलों द्वारा 15 अगस्त 2012 को प्रसारित किए तथा आऊटलुक पत्रिका ने अंग्रेजी संस्करण 20 अगस्त 2012 तथा हिन्दी संस्करण अगस्त-सितम्बर 2012 के अंकों में प्रकासित किए। इस सर्वेक्षण के परिणामों ने एक बार पुनः यह साबित कर दिया कि बाबा साहब अम्बेडकर सर्वाधिक लोकप्रिय महानतम भारतीय हैं। आधुनिक भारत के निर्माण में तथा संवैधानिक प्रजातांत्रिक मूल्यों की स्थापना करने के लिए उनके योगदान के लिए हम सभी भारतीय सदैव ऋणी रहेंगे। आज की नवयुवक पीढ़ी को बाबा साहब के व्यकित्व व कृतत्व से अवगत कराने के लिए, संस्था एक महत्वाकांक्षी योजना पर कार्यरत है हम हरेक नगरपालिका क्षेत्र में सालभर के लिए होर्डिंग लगाना तथा जिस नगरपालिका क्षेत्र में सरकारी या अर्धसरकारी एजेन्सी द्वारा प्रोयोजित या अनुदानित मूर्ति स्थापित नहीं है, वहाॅ पर बाबा साहब की आदमकद/बेस्ट स्थापित करना चाहते हैं। उपर्युक्त संदर्भ में आग्रह है कि आप अपने नगरपालिका क्षेत्र में साल भर के लिए कम से कम एक 10x20 या 8x16 या 7x14 वर्गफीट की होर्डिंग तथा शहर/कस्बे में प्रमुख स्थान पर उपयुक्त नाप का भूखण्ड निःषुल्क उपलब्ध करवाने की कार्यवाही करें। प्रजातांत्रिक भारत निर्माण में आपके सहयोग के लिए संस्था सदैव आभारी रहेगी।
धन्यवाद
भवदीय
हरि नारायण बैरवा
महासचिव