बालिका शिक्षा से दो परिवार शिक्षित - राष्ट्रीय अध्यक्ष
20 जोडों सामूहिक विवाह में बने हमसफर
हाड़ौती संभाग में बैरवा महासभा का सम्मेलन शीघ्र होगा
कोटा। समाज में बालिका शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है, दो परिवार शिक्षित बनाये जा सकते हैं। यह बात बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हरिनारायण बैरवा ने कार्यक्रम में मुख्य अथिति के उद्बोधन में ग्राम बृजलिया में कही। उन्होंने कहा कि फिजुल खर्ची को रोकने के लिये सामूहिक विवाह सम्मेलन करने की कोई भी इस प्रकार के सम्मेलन मे नाबालिकों के विवाह नही करवाये।इस सम्मेलन मे सम्मिलित हुये सभी जोडों को आर्षीवाद दिया एवं आयोजको एवं दुल्हे/दुल्हन के माता/पिता परिजनों को धन्यवाद दिया। सामाजिक कुरितियों को रोकने के लिये बाल विवाह/अनमेल विवाह रोकने/तीये की बैठक मे खान पान बन्द करने का आव्हान किया।इस अवसर पर बैरवा समाज के बन्दुओ से नषीले पदार्थो का सेंवन न करने की सलाह दी महर्षि बालीनाथ जी के उपदेषो का जिर्क करते हुये षिक्षाएवं सद्विचार ग्रहण करने का अनुरोध किया गया। डां. अम्बेडकर साहब के षिक्षा, सघ्ंाठन, एवं सघ्ंार्ष के सिद्धान्तो को अपनाने एवं इन सिद्धान्तों को जन-जन तक पहुचाने का संन्देष दिया। समाज में षिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ बालिका षिक्षा पर भी ध्यान देने के लिये समाज के प्रबुद्ध वर्ग का ध्यान आकर्षित किया ।कार्यक्रम क अध्यक्ष श्री जगदीष प्रसाद बैरवा ने 5100रू की नगद राषि आयोजन समिति को सहायता स्वरूप प्रदान की।
कोटा सम्भांग मे अखिल बैरवा महासभा के सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध किया गया सम्मेलन मे यह भी घोषणा की हाडोती के शेष रहे सभी जिलों में अखिल बैरवा महासभा की जिला अध्यक्षों का मनोनयन/चुनाव आगामी दो माह मेंकरा दिये जायेगे। समारोह मे उपस्थित बैरवा समाज के बन्धुओ ने हाडोती संम्भाग मे बैरवा सम्मेलन बुलाने की इच्छा जाहीर की। हाडोती संम्भाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को निर्देष दिये की वे सम्मेलन की तैयारी कर अवगत कराये। कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि श्री प्रभुलाल बैरवा उपाध्यक्ष अखिल बैरवा महासभा, श्री देवीलाल फोजदार अध्यक्ष अखिल बैरवा महासभा शाखा बून्दी, श्री घासीलाल बैरवा महामंत्री अखिल बैरवा महासभा बून्दी, श्री रामअवतार मराठा महासचिव बैरवा विकास समिति, श्री नन्दकिषोर ठेकेदार कोटा, श्री हजारी लाल बैरवा बून्दी, श्री रामनारायण बून्दीबैरवा समारोह समिति के संरक्षक श्री लाल चन्द लोहरवाडिया, समारोह समिति के अध्यक्ष रामगोपाल बैरवाश्री रघुनाथजी महाराज आचार्य, श्री प्रहलाद बैरवा समिति के कोषाध्यक्ष ने,आगुन्तक अतिथियो का स्वागत किया