मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन सोंपा, उचित स्थान दिलाया जाने की मांग की।
जयपुर | सुरेश कुमार |बैरवा समाज शुरू से ही काॅग्रेसी विचारधारा से प्रेरित रहा है और काॅग्रेस के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर पार्टी की मान मर्मादा को कायम करने मे कभी पिछे नहीं हटा है। पूरे राजस्थान में बैरवा समाज की आबादी लगभग 20 लाख के करीब है। बैरवा समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है कि वह इतने बडे संगठन के साथ जुडा हुआ है। वर्तमान में राजस्थान में 1 कैविनेट मंत्री, 1 संसदीय सचिव व 3 कांग्रेसी विधायक है, जो बैरवा समाज के लिये गौरव की बात है। आने वाले समय मे भी आपके साथ रहेगा। हरिनारायण बैरवा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय बैरवा महासभा व पूर्व एडीशनल ट्रान्सपोट कमीश्नर
,समस्त पदाधिकारीयों से व प्रमुख राजनैताओं व संगठन से जुडे कार्यकत्र्ताओं से विचार विमर्श करने पर थोडी पीडा समाज के सामने आई है जो निम्न प्रकार से हैः-
1.बैरवा समाज के काॅग्रेस पार्टी से जुडे कार्यकत्र्ताओं को राजनेतिक नियुक्तियों में पर्याप्त भागीदारी नहीं दी गई है जो दिलवाई जावें।
2.आने वाले विधानसभा चुनावो मे, जिला परिषद चुनाव, पंचायत समिति चुनावों नगर निगम चुनावों, नगर पालिका में बैरवा समाज को अधिक संख्या मे टिकिट दिये जावे
3.राज्य सभा मे बैरवा समाज के किसी भी व्यक्ति को एक बार भी प्रत्यासी नही बनाया गया है कृपया इस बार उचित प्रत्यासी को राज्य सभा मे जाने का मौका दिलाया जावें।
4.बैरवा समाज के अधिकतर लोग अभी भी गैर खातेदारी जमीन पर ही खेती कर रहे है। उन्हें खातेदारी के अधिकार दिलाने की कार्यवाही की जावें।
बैरवा महासभा के सभी लोग व सभी पदाधिकरी एवं राजनेतागण, संगठन से जुडे हुये लोग आपसे उक्त बिन्दुओं के समाधान की अपेक्षा रखते हैं।
मोहन प्रकाश बैरवा, एडवोकेट को जयपुर शहर काॅग्रेस कमेटी मे जिला सचिव बनाये जाने पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजीकृत एस.277/1946 की ओर से मैं तथा समस्त बैरवा समाज की ओर से आप को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आपसे कामना करते है कि बैरवा समाज के प्रतिनिधयों को काॅग्रेस संगठन में समय-समय पर उचित स्थान दिलाया जावें।
www.divyatarang.com