डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव में महासचिव पद के लिए हरिनारायण बैरवा निर्वाचित हुए|
जयपुर। सुरेश कुमार |डाॅ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान जयपुर के द्विवार्षिक चुनाव में डाॅ. बी.एल. जाटावत (आरटीओ) अध्यक्ष पद पर निर्वाचितहुए हैं।डाॅ. जाटावत ने अपने प्रतिद्वंद्वी लालचंद असवाल (आरएएस) को 1814 मतों से पराजित किया।इन्हीं के पैनल में अन्य पदों में वरिष्ठउपाध्यक्ष के लिए डाॅ. एस.के.मोहनपुरिया विजयी हुए हैं।उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी बी.एल. नवल (आरएएस) को 419 वोटों से पराजित किया।महासचिव पद के लिए हरिनारायण बैरवा निर्वाचित हुए हैं।उन्हों ने अपने प्रतिदंद्वी महावीर प्रसाद वर्मा (आरएएस) को 336 वोटों से हराया तथा कोषाध्यक्ष के लिए किशोर असवाल विजय घोषित किये गये।जिन्होने अपने प्रतिद्वंद्वी रणजीत जाटव को 1885 वोटों सेपराजितकियाहै। अन्य पदों के लिए डाॅ. जाटावत के पैनल के लगभग सभी उम्मीदवार निर्वाचित हुए है।जिसमेंउपाध्यक्ष पद के लिए अंजू कराडि़या (3435), बी.एल. वर्मा (3742) एल.सी. असवाल पैनल से तथा बनवारीलाल बैरवा(5489), बी.एल. वर्मा (3742), बी.एल. भाटी (3883), डाॅ. चेतरामरायपुरिया (4347), लक्ष्मीनारायण वर्मा (4295), मांगललाललेखरा (3542), मुकेशकुमारवाल्मिकी (4206), शिवप्रसादआर्य (4240), शिवदयालपालीवाल (3966), शिवचरणमेहरा (4855) डाॅ. जाटावत पैनल से निर्वाचित हुए। संगठन सचिव पद हेतु भंवरलाल गोरा (5724), बंशीघररांगेरा (4151), ईश्वरलाल सालोदिया (5127), कन्हैयालाल मेघवाल (4487), कैलाश चन्द बैरवा (4570), लक्ष्मीनारायण बैरवा (4579), नवरतनबुनकर (4220), नारायण लालबैरवा (3837), राजेशकुमारवर्मा (4188), रामगोपालवर्मा (4152), रामेश्वरलाल (3875) निर्वाचितहुए। संयुक्तसचिव पद हेतु अलका वर्मा (4910), बाबूराम (3976), बद्रीनारायण झिंगोनिया (3531), चन्द्रप्रकाशबैरवा (3642), हरीशचन्द्रजाटवा (3752), महेन्द्रकुमार एडवोकेट (3595), रामचन्द्रजाटव (3665), राजेशकुमाररोलन (3616), श्रवणकुमारमहरडा (3779), ताराचन्दजाजोरिया (3560), विश्वम्भरदयालबैरवा (4245) निर्वाचितहुए। कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अशोक कुमार बैरवा (3190), भागचन्द नवल (4229), ऐडवोकेट बाबूलाल बैरवा (5778), भूपेन्द्र कुमार (3290), धर्मेन्द्र कुमार किरोड़ीवाल (3708), गणेशचैहान (4129), गीता बैरवा (5001), हरीकिशन बैरवा (माचीवाल) (5080), जगदीशप्रसादवर्मा (3139), करण सिंह जाटव (3711), कन्हैयालाल वर्मा (5505), कन्हैया लाल कुलदीप (9492), मोहनप्रकाशबैरवा (एडवोकेट) (5311), मदनलालवर्मा (3800), प्रहलाददासआजाद (3562), रामफूलबैरवा (5056), राकेशरमण (4088), रामप्रकाशबैरवा (एडवोकेट) (4154), संजीवगोठवाल (4031), विजय कुमार मल्हौत्रा (3357), विजय गोठवाल (3208) निर्वाचित हुए। इस चुनाव में 18625 मतदाता पंजीकृत थे।जिसमें 12150 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।निर्वाचान आयोग की कड़ीमेहनतसे यह प्रान्तीय चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुए।
www.divyatarang.com