अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर होने वाले अत्यचारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो :महासचिव
अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर होने वाले अत्यचारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो :महासचिव
जयपुर | राजधानी के यहां झालाना स्थित अम्बेडकर भवन में आयोजित बैठक में बताया पर सोसायटी के महासचिव श्री हरिनारायण बैरवा ने अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों पर होने वाले अत्यचारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का राज्य सरकार से मांग की तथा दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की है। उन्होंने प्रदेष में अनुसूचित जाति के छात्रों को लम्बे समय से पूर्व मैट्कि एवं उत्तर मैट्कि छात्रवृति नहीं मिलने पर रोष व्यक्त किया और तत्काल छात्रवृति दिलाने की मांग की है
सोसायटी के अध्यक्ष डा.बी.एलजाटावत की की अध्यक्षता बैठक में बताया कि नगरएनिगम एवं नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों का ठेकेदारा द्वारा शोषण किया जाकर बन्धुआ मजदूर बना दिया गया है। जिसे तत्काल बन्द किया जाना चाहिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को सफाई के अत्याधुनिक संसाधन एवं जीवन की सुरक्षा किट उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया है। डा. जाटावत ने बताया कि बैठक में हाल में मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत द्वारा जयपुर में डाण् भीमराव अम्बेडकर विधि विष्वविद्यालय बनाये जाने एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रों की छात्रवृति बढ़ाये जाने तथा 20 हजार सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती किये जाने और राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा आवंटित होने वाले मकानों में आरक्षण कोटा बढाये जाने के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया है। उन्होंने आवासन मण्डल की अन्य श्रेणी के मकानों में भी आरक्षण बढ़ाये जाने का आग्रह किया है। सोसायटी के अध्यक्ष ने राजस्थान में गठित होने वाली विधान परिषद में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण का प्रावधान किये जाने एवं उसमें पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिये जाने का भी राज्य सरकार से आग्रह किया है।
उन्होंने बताया कि बैठक में सोसायटी द्वारा बनायी जाने वाली समितियों में छात्रावास अत्याचार निवारण वित्तीय प्रबन्धनए आर्थिक एवं रोजगार समिति सास्कृतिक एवं खेलकूद विधिकए न्याय एवं आरक्षण क्रियान्वन तथा सफाई कर्मचारीएभवन निर्माण और प्रचार प्रसार समितियों के गठन का निर्णय लिया गया है। बैठक में सोसायटी द्वारा एक मासिक एवं त्रिमासिक बुलेटिन प्रकाषित करने का भी निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन सभी समितियों में महिलाओं को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिये जाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा, एसण्केण्मोहनपुरिया ने बताया कि सोसायटी द्वारा एक विषाल रक्तदान षिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री षिवचरण मेहरा ने 5 लाख एक हजार रूपये सोसायटी के भवन निर्माण के लिए सहयोग राषि देने की घोषणा की। उपाध्यक्ष श्री मुकेष वाल्मिकी डा. चेतराम रायपुरिया, श्री षिवदयाल पालीवाल शिवप्रसाद आर्य बनवारीलाल बैरवा श्रीमती अन्जु कराडिया संयुक्त सचिव श्रीमती अलका वर्मा श्री बी.एल .भाटी श्री राकेश रमन कार्य कारिणी सदस्य ऐडवोकेट मोहन प्रकास बैरवा पी.आजाद सोसायटी के पूर्व महासचिव श्री आर ण्के वर्मा संगठन सचिव् श्रवणकुमार मेहरडा सहित राज्य के समस्त जिलों से आये पदाधिकारियों ने भाग लिया।