अच्छी शिक्षा-दिक्षा दिलवाने में आगें: राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ,53 जोड़े हमसफर
टोंक सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने कहा कि समाज को सामाजिक बुराइयों को त्याग कर अधिक से अधिक खर्च बालकों के भविष्य पर करें, अच्छी शिक्षा-दिक्षा दिलवाने में आगें आने का आहवान किया टोंक सम्मेलन के विशिष्ठ अतिथि सेवा निवृत आई.एफ.एस. दीप चन्द बैरवा ने कहा कि समाज द्वारा किये जा रहे विवाह सम्मेलन भाई-चारा और प्रेम को बढाने की पहल है, जिससे निरन्तर बनाये रखने की जरूरत है।। सम्मेलन में विशिष्ठ अतिथि जिला परिवहन अधिकारी, टांेक जगदीश प्रसाद बैरवा, निवाई प्रधान, श्रीमती अल्का बैरवा, आर.टी.ओ. टोंक फूलचन्द बैरवा सहित अतिथियों ने 53 नव विवाहित दम्पत्तियों को आर्शिवाद देकर मंगलमय जीवन की कामना की। कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागम समिति के पी.डी.आजाद द्वारा अतिथियों को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में नव दम्पत्तियों का पाणीग्रहण संस्कार कार्यक्रम सुखलाल आर्य, टोंक के द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का संचालन बैरवा महासभा के जिला अध्यक्ष प्रतापमल रणवाल द्वारा किया गया और आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के पूर्व में विधायक, निवाई कमल बैरवा द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का शुभारम्भ किया गया।