बैरवा दिवस समारोह महर्षि बालीनाथ जी की 143वीं जयन्ती के रूप में मनाई सामाज की प्रतिभाएं हुई सम्मानित| बैरवा दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने की |
जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा के तत्वावधान में बैरवा दिवस समारोह समिति द्वारा महर्षि बालीनाथ जी की बैरवा जयन्ती दिवस का आयोजन दिनांक31-12-2011 को पंचवटी काॅलोनी ए जेण्डीण्एण् पार्क गुर्जर की थड़ीए जयपुर में पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री राजस्थान सरकार अशोक बैरवा ने बैरवा दिवस समारोह के अवसर पर समाज को सम्बोधित करते हुए कहा किशिक्षा से ही समाज में जागृति संभव है। समाज में शिक्षा के प्रसार के लिए प्रत्येक परिवार को आगे आने की आवश्यकता है। और ज्यादा से ज्यादा बजट अपने परिवार को शिक्षित करने में खर्च करें जिससे परिवार शिक्षावान बनेगा वो चलकर समाज एवं देश का नाम रोशन करेगा। केबिनेट मंत्री ने कहा कि समाज को एकजुटता के लिए भाईचारा और प्रेम का सहारा लेते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभांन्वित हो। अतिविशिष्ट अतिथि निवाई विधायक कमल लोधी ने समाज में व्याप्त सामाजिक बुराईयां जैसे नशाए नुक्ता प्रथाए बाल विवाहए दहेज प्रथा जैसी बुराईयों को मिटाने का आह्वाहन किया। समाज जब तक एकजुट नहीं होगा तब तक हमें नेतृत्व नहीं मिलेगा। यूं ही हम एक दूसरे के काम नहीं आ सकेंगे। और ना तो सामाजिक एकजुटता हो पायेगी और ना ही राजनैतिक पार्टियों के माध्यम से सरकार में भागीदारी नहीं निभा पायेंगे। ।
बैरवा दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने सभी अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त करते हुए उद्बोधन में कहा कि बैरवा दिवस समारोह का आयोजन बैरवा जाति के आपस में एकता व भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने के लिए एवं सम्पूर्ण समाज को विकास की दिशा दिखाने एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने के उद्देश्य को ध्यान में रखकर किया गया है। कार्यक्रम में श्रीमति शारदा साध अध्यक्षकृषि उपज मण्डीए सूरजपोल जयपुर विशिष्ट अतिथि के रूप में जगदीश प्रसाद बैरवा डीटीओ टोंक दीपचन्द बैरवा सेनि वनसंरक्षक रामेश्वर लाल बैरवा कजोड मल बैरवा कजोड जी पूर्व सरपंच अशोक कुमार बैरवा प्रताप मल रणवाल शकंर लाल नागरवाल शिवदानमल बैरवा श्री प्रभु लाल बैरवा, अखिल भारतीय बैरवा महासभा के पूर्व अध्यक्ष डाॅमोतीलाल बैरवा श्री नाथू लाल नगवरिया गोपाल लाल बैरवा रामकुमार बैरवा गंगाराम बैरवा पूर्व सरपच रामकिशोर बैरवा बालचन्द वर्मा हनुमान बैरवा एडवोकेट बाबूलाल बैरवा एडवोकेट राम प्रकाश बैरवा एडवोकेट आशा बैरवा श्रीमति के डी बैरवा मांगीलाल पालीवाल लेखक बैरवा समाज इतिहास सम्पादक ,प्रभाती लाल बैरवा सीताराम बैरवा चकवाडा अध्यक्ष अनु जाति विकास परिषद फागी देवकरण आर्य नन्दलाल बैरवा अध्यक्ष बैरवा महासभा सांगानेर एवं डिग्गी धर्मशाला विकास समिति, नाथूलाल नरवरिया, नारायण ठेकेदार पीपलू, लालाराम बैरवा ठेकेदार छापरी, मोहन प्रकाश एडवोकेट, बाबूलाल बैरवा एडवोकेट हरजीराम लोरड़ी रामगोपाल नेवटा बालकिशन आकोदिया नेमीचन्द बैरवा सरपंच उगरियावास जगदीश प्रसाद देवतवाल गुर्जर की थड़ी शंभुदयाल बैरवा गुर्जर की थड़ी सहित जिलेभर से आये बुद्धजीवि गण एवं सैकड़ों समाजगण सम्मिलित होकर बैरवा दिवस समारोह को यादगार पल बनाया। ।
इसी कार्यक्रम में जिन अभ्यार्थियों का चयन राजस्थान प्रशासनिक सेवाए अधिनस्थ सेवाए प्रतिष्ठित बैंकए बोर्डआदि में चयन हुआ है उन्हें भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाल कलाकार विकास बैरवा ने देशभक्ति भजन प्रस्तुत किया व एडवोकेट हनुमान बैरवा की पुत्री के द्वारा बैरवा जागो कविता भी प्रस्तुत की गई।।
समारोह में दिव्य तरंग समाचार पत्र की आॅन लाईन वेबसाईट http://www.divyatarang.com के द्वारा बैरवा दिवस के उपलक्ष्य पर महर्षि बालीनाथ के विशेषांक के पोस्टर का विमोचन एवं विशेषांक आन लाईन संस्करण का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री माननीय अशोक बैरवाए विशिष्ठ अतिथि विधायक कमल बैरवाए हरिनारायण बैरवा अध्यक्ष अखिलभारतीय बैरवा महासभा एवं समारोह समिति सम्पादक सुरेश कुमार बैरवा एवं निर्देशक नीरज द्द्वारा लोकार्पण कर विशेषांक समाज को समर्पित किया जिससे समाज की विकास यात्रा के बारे में अधिक जानकारी पा सके।
समारोह की अध्यक्षता हरि नारायण बैरवा अध्यक्षए अखिल भारतीय बैरवा महासभा ने की। मंच संचालन राम कुमार वर्माण्संयोजक बैरवा दिवस समारोह समिति ने की।