सामूहिकता से विकास संभव: अशोक बैरवा
फागी। समाज एकता और भाईचारे के साथ आगे बढ़े यह उद्गार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने मुख्य अतिथि ने पहाड़ीया सोसायटी नारायणपुरा में लोक देवता बाबाराम देव जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कही। बैरवा ने कहा कि समाज लोक देवता के आस्था केन्द्र की स्थापना कर अच्छा कार्य किया। आप इनसे प्ररेणा लेकर समाज में सामाजिक बुराईयों को नष्ट करे।
समारोह के अध्यक्षता अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा ने कहा कि समाज को धार्मिक क्रियाकलापों के साथ सामूहिकता से प्रयास किया जाना चाहिए जिससे समाज में नेतृत्व की क्षमता का विकास हो सकेगा, सामाजिक बुराईयों को मिटाया जा सकेगा, विकास के नये आयाम स्थापित किये जा सकेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ग्राम की निम्न मांगों पर पर मुख्य अतिथि के समक्ष रखी। जिनमें नारायणपुरा सोसायटी की भूमि का खातिदारी अधिकार मिले, स्थानीय शाला को क्रमोन्नत करवाने और मंदिर भूमि एवं स्कूल भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए अपनी मांगें रखी। साथ ही मुख्य अतिथि ने आश्वासन दिलाया कि सम्बन्धित विभागी मंत्री से मिलकर मांगों को पूरा करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा कि समाज को ज्यादा बजट शिक्षा के लिए खर्च करें।
समारोह के विशिष्ट अतिथिह जिला परिषद सदस्य शिवजीराम सिंघाणिया, स्थानीय सरपंच शंकर लाल, देवकरण आर्य समाजसेवी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य एवं समाज बन्धु उपस्थित थे। समारोह से पूर्व सांस्कृति भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों समाज बन्धु मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का संचालन सम्पतराम बैरवा ने किया।