राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा सम्मान समारोह सम्पन्न |
सांगानेर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा शाखा सांगानेर की ओर से बैरवा समाज का दिपावली स्नेह मिलन एवं नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा (अति. परिवहन आयुक्त) के सम्मान में भव्य सम्मान समारोह तहसील अध्यक्ष नन्दलाल बैरवा नेवटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समरोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज में विकास के लिए सामूहिक भागीदारी जरूरी है जिसके अभाव में विकास संभव नहीं है। स्नेहमिलन समारोह में स्थानीय शाखा के पूर्व उपाध्यक्ष छीतर मल एवं समाजसेवी देवकरण आर्य, बैरवा समाज इतिहास लेखक के लिए ऐतिहासिक स्त्रोत जुड़वाये एवं संत महन्त और राष्ट्रीय संगठन मंत्री गोपाल बैरवा सवाई जयसिंहपुरा और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाज सेवी डाॅ. मोती लाल बैरवा सहित समाज सेवियों का सम्मान किया गया।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समारोह स्थल निर्माणाधीन बैरवा महासभा भवन के विकास के लिए 21 हजार रुपये का चैक स्थानीय शाखा के अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा एवं सचिव रमेश चंद अवानिया, महामंत्री कजोड़ मल असमपुरा को सौपा। समारोह में पूर्व कार्यकारिणी के महत्वपूर्ण शाखा के दस्तावेज निरक्षण के साथ स्वीकार किया।समारोह में सलाहकार रामगोपाल रामदत्तपुरा, एडवोकेट रोशन लाल सहित कई लोग उपस्थि थे