अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजी द्वारा कोटा जिले में हुये बैरवा दिवस पर कई कार्यक्रम।

मिडिया प्रभारी विनोद कुमार बैरवा ने बताया कि अखिल भारतीय बैरवा महासभा पंजी तहसील शाखा इटावा जिला कोटा के द्वारा आज दिनांक 26 दिसम्बर 2019 को महर्षि बालीनाथ महाराज की जयंती के अवसर पर बैरवा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हरिनारायण बैरवा थे। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष श्री कजोड़मल बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री श्री रामगोपाल बैरवा पीपल्दा, पूर्व विधायक श्री सी एल प्रेमी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभुदयाल लालावत बूंदी, राष्ट्रीय मंत्री श्यामलाल बैरवा केकडी थे। कार्यक्रम का शुभारंभ इटावा के तहसील अध्यक्ष उमाशंकर बैरवा के स्वागत भाषण से हुआ। राष्ट्रीय अध्यक्ष एव अतिथियों को 21 किलो की माला पहनाकर एव तलवार एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्त्ति पत्र एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज मे शिक्षा को बढ़ावा दिया जरूरी है। समाज मे फैली व्याप्त कुरीतियों को दूर करना होगा। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष जी ने मृत्यु भोज पर पूर्णतया पाबन्दी लगाने की बात कही। कार्यक्रम में समाज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम में प्रान्तीय उपाध्यक्ष सूरजकरण जी बड़गोत्या, बूंदी जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश फौजी, कोटा जिलाध्यक्ष जगदीश भिवानी, बारा जिला अध्यक्ष जगदीश वर्मा, झालावाड़ जिला अध्यक्ष हेमन्त बैरवा, कोटा जिला महामंत्री रामस्वरूप भारती, श्योपुर जिला अध्यक्ष फौजी, महामंत्री चेतन प्रकाश गोमे, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।
सांयकाल में कोटा में जिला बैरवा महासभा के द्वारा बैरवा दिवस के कार्यक्रम में उक्त सभी पदाधिकारीयो ने भाग लिया। कोटा में जिला अध्यक्ष श्री जगदीश बियानी ने सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर ओर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सभी ने समाज को शिक्षा ,बालिका शिक्षा,मृत्यु भोज बन्द करने ,आदि के बारे में चर्चा की गयी। कोटा में युवा संगठन के कार्यकताओ द्वारा भी सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष जगदीश बियानी एव महामंत्री रामस्वरूप भारती ने सभी का आभार प्रकट किया।
(विनोद कुमार बैरवा)
मीडिया प्रभारी
राजस्थान